Latest News

बस्तर में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने वन एवं जल संसाधन मंत्री ने किया भूमि पूजन

जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 10 अगस्त : प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर बस्तर में पर्यटन के अनेक केन्द्र है। चित्रकोट जलप्रपात, तिरथगढ़ झरना, कुटुम्बसर गुफा के साथ-साथ, धार्मिक एवं आदिवासी संस्कृति से भरपूर बस्तर में पर्यटन के क्षेत्र में अब एक नया अध्याय ”ईको पर्यटनÓÓ जुडऩे जा रहा है। बस्तर जिले के कोसारटेडा जलाशय परिसर में आज प्रदेश के वन एवं जलसंसाधन मंत्री केदार कश्यप ने 03 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से विकसित की जा रही ईको-टूरिज्म रिसोर्ट का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने कहा क्रिबस्तर में पर्यटन के लिए होम स्टे, कैंपिंग और ईको पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कोसारटेडा जलाशय परिसर में भी ईको-टूरिज्म हब के रूप में विकास हेतुआज भूमिपूजन किया गया है। बस्तर जिले में कोसारटेडा जलाशय से सिंचाई सुविधा के साथ-साथ अब ईको-टूरिज्म हब के निर्माण से यहाँ के महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा। मंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग में कई जलप्रपात है जिनको पर्यटन नक्शे में जोडऩे की पहल की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 09.03.00 18ffbe92

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि कोसारटेडा जलाशय बनवाने के लिए स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप ने अथक प्रयास किया, जलाशय से क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा बढ़ी, अब यहाँ पर्यटन के केंद्र के रूप में विकास किया जाएगा। सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ हो रहा है।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 09.03.00 178c18cd

बस्तर को पहले अधिकारी कालापानी की सजा के रूप में जानकर आते थे अब विकास की गति और सरकार योजनाओं ने पर्यटन के स्थल के रूप में अलग पहचान बना ली है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि कोसारटेडा जलाशय बस्तर- नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए जाना जाता था अब ईको-टूरिज्म पर्यटन के रूप में भी इसे नई पहचान मिलेगी। बस्तर जिला में पहले पर्यटन के रूप में चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा की ख्याति थी इसमें अब कोसारटेडा ईको-टूरिज्म भी अलग पहचान दिलाएगी।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 09.03.00 5bd2a16c

इन सुविधाओं का होगा विस्तार
कोसारटेडा ईको टूरिस्ट रिसोर्ट में मुख्य तौर पर 06 नेचुरल बम्बू कॉटेज, 04 लक्जरी विला टेंट, एक बम्बू से निर्मित रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क, एडवेंचर रोप कोर्स, वॉटर स्पोट्र्स सुविधाएं सहित पूरे ईको-टूरिज्म हब ईलाके को आकर्षक बनाने के लिए गार्डन डेवलपमेंट, बम्बू गजेबो, लैंड स्केपिंग, लॉन ग्रास वर्क,सीमेंट आर्ट वर्क,स्टेच्यू इत्यादि कार्यों के साथ ही एप्रोच रोड एवं पार्किंग स्थल भी निर्मित किया जा रहा है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *