Latest News

सिधी समाज द्वारा 3 दिवसीय अखंड पाठ व भंडारे का किया गया आयोजन,मंत्री वर्मा रहे उपस्थित

तिल्दा नेवरा : पुज्य सिंधी पंचायत तिल्दा में विगत 60 वर्षों से विश्व कल्याण हेतु श्री अखण्ड पाठ साहब का 3 दिवसीय 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजन किया गया।
जिसके समापन के भोग साहब व भण्डारा कार्यक्रम में कटनी की विश्व प्रसिद्ध बालक मण्डली का भजन कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 09.19.03 39602957

जिसमे विशेष रूप से
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक टंक राम वर्माजी
भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू जगदीश रोहरा जी, पूर्व विधायक श्रीचंद जी सुंदरानी,
समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी
महासचिव बलराम जी
कोषाध्यक्ष श्री कैलाश बालानी
सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नेनवानी जी
महासचिव मुरलीधर शादिजा जी
राजा मखीजा जी
समाज की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना कुकरेजा जी व उनकी टीम
हप्पू रमेश मिर्घानी जी,,राजेश वासवानी जी,,चेतन तारवानी जी,,राजेश गुरनानी जी
भाटापारा बिरादरी पंचायत टीम
भाटापारा सेंट्रल पंचायत टीम
बेमेतरा पंचायत टीम
सिमगा पंचायत टीम
तिल्दा भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री गण पार्षद गण
तिल्दा कांग्रेस मंडल से भी पार्षद व पदाधिकारी सहित प्रदेश भर से आये अथितियों का सम्मान कर तिल्दा पंचायत ने सभी का आभार माना
तिल्दा से पूरा सिंधी समाज मिलकर इस आयोजन में अपनी भागीदारी दी।

WhatsApp Image 2024 08 10 at 09.19.04 3c9d33ab

इस अवसर पर समाज प्रमुख शमनलाल जी खुब चंदानी,, हीरानंद हरिरामनी,,राम गिन्दलानी,, भीमसेन भोजवानी,, किशोर सेतपाल,, विक्की सुखवानी,,राजेश सेतपाल,, परमानंद बालचंदानी,, रामचंद संतवानी,, महेश वाधवानी,, राम पंजवानी,, धनराज खत्री,,रमेश सेतपाल,,हीरानंद भोजवानी,, मोती ज्ञानचंदानी,,राहुल तेजवानी,,राजकुमार सुखवानी,, कन्हैया जोतवानी
महिला विंग की पुरी टीम
युवा विंग की पूरी टीम ने मिलकर अपनी भागीदारी दी व कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया
समापन पर उपाध्यक्ष राजेश सेतपाल सभी का आभार ने किया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *