Latest News

स्वास्थ्य विभाग की DMF जिलों हेतु अनूठी पहल, चिकित्सा विशेषज्ञों की 24 घंटों के भीतर सूदूर अंचलों में पदस्थापना,

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अनूठी पहल की गयी है जिससे कि सूदूर अंचलों में चिकित्सा विशेषज्ञों की पदस्थापना की जा रही है I जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा विशेषज्ञों की कमियों को दूर करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिलों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए। चिकित्सा विशेषज्ञों को 24 घंटों के भीतर नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है I

IMG 20240810 WA0043

बता दे कि जिन जिलों में जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञों को नियुक्ति प्रदान की गयी। परन्तु बजट के अभाव या अल्पता के कारण स्वास्थय सेवाओं की निरंतरता प्रभावित हो रही थी, ऐसे जिलों से प्रस्ताव प्राप्त कर चिकित्सा विशेषज्ञों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 24 घंटों के भीतर नियोजित किया जा रहा है I इसी कड़ी में कोंडागांव जिले से प्राप्त प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 4 चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति की गयी जिसमें डॉ. कृष्णा कुमार मरकाम निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. कोमल पारख नेत्र रोग, डॉ. शिखा कश्यप स्त्री रोग, एवं डॉ. शैलेश कुमार शल्यक्रिया विशेषज्ञ सम्मिलित है I अब कोंडागांव जिले के आम जनता को उनके गृह जिले में ही यह विशेषज्ञ स्वास्थय सुविधायें उपलब्ध होंगी I

IMG 20240810 WA0044

माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता राज्य के समस्त जिलों में सुनिश्चित किये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञों से अब विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे जिससे योग्य चिकित्सा विशेषज्ञ घर बैठे ही विश्व के किसी भी कोने से आवेदन कर पायेंगे एवं उनकी नियुक्ति की जा सकेगीI राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्तमान में कुल 112 चिकित्सा विशेषज्ञ एवं 273 MBBS चिकित्सक कार्यरत हैं I भविष्य में इनकी संख्या में वृद्धि होना निश्चित है I

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *