छत्तौद मे नही बनेगा फटाका फैक्ट्री मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्रामीणों को दी जानकारी
तिल्दा नेवरा : बीते कल 10 अगस्त दिन शनिवार को ग्राम छत्तौद के वरिष्ठगण, यूवगण के बढ़िया प्रयास से छत्तीसगढ़ के यशस्वी माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी से मुलाकात कीया गया । जिसमे ग्राम छत्तौद के लोगों द्वारा विवादास्पद पटाखा फैक्ट्री के विरोध में उसे लगने देने की अपील किया। जिसके लिए ग्राम छत्तौद के लोगों द्वारा कट्टर विरोध में लामबंद रहे हैं।
ज्ञात हो कि छत्तौद मे लगने वाले इस फटाका फैक्ट्री के संबंध में माननीय मंत्री जी द्वारा यहां के विवादास्पद रहे पटाखा गोदाम फैक्ट्री की एनओसी रद्द कर दिए जाने एवं भविष्य में भी नही बनने दिये जाने की जानकारी दी गई ।वही ग्राम के हाई स्कूल खेल मैदान के लिए भी राशि की स्वीकृति दी गई। इस पर उपस्थित ग्रामीण के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। तथा मंत्री टंकराम वर्मा जी का आभार प्रकट किया गया।
बता दे कि इस फटाके फैक्ट्री के बारे मे यहां के ग्रामीण विरोध करते आरहे है। वही बहुत ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं। लेकिन मंत्री महोदय के द्वारा जुबानी आश्वासन दिये जाने पर समस्त ग्रामवासी छतौद के द्वारा राहत की सांस लेते हुए नजर आरहे है। वही कुछ विकास कार्यों के बारे में संतोषजनक आश्वासन मीलने पर हर्ष व्यक्त भी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी से सौजन्य मुलाकात के अवसर पर जिनकी उपस्थित रही है। उन्मे केदारनाथ वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, लखन लाल साहू, तामेश्वर वर्मा, नरेंद्र सिन्हा, देवनाथ वर्मा, मंगतु राम वर्मा, भोला बघेल, तिजऊ राम आदि रहे।