नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 10 अगस्त को सफलतापूर्वक संपन्न
रायपुर : छ ग मे सबसे बडी मंडी श्रीराम थोक सब्जी मंडी समिति व्दारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बी पी,शुगर,के साथ ई सी जी का वि:शुल्क जांच सुविधा प्रदान किया गया। जो की छत्तीसगढ ही नही अपुति पूरे देश मे चिकित्सा के क्षेत्र मे अग्रणीय भूमिका निभाने वालेो मे श्री रामकृष्ण केयर अस्पताल के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
बता दे कि जिसमे नया सवेरा जनकल्याण समिति के सदस्यो व्यपारियो के साथ हमाल मजदूर, पुरूष महिलाएं,गाड़ी ड्राइवर मजदूर ने सयुक्त रूप से इस कैप का लाभ लेते हुये। अपने स्वास्थ के प्रति जागरूकता का परिचय दिये।
गौरतलब हो कि इस नि:शुल्क जांच शिविर में लगभग 450 से 500 लोग ने जांच कराते हुये अपने स्वस्थ की स्थित जाने, किसी का बी पी तो किसी का शुगर तो किसी सदस्य का ई सी जी बड़ा हुआ पाये ,पर समान्यता सभी सदस्यो का रिपोर्ट समान्य रहा ।जिसके लिए सभी बधाई के पात्र। श्रीनिवास रेड्डी प्रीतम दास, अब्दुला भाई,अमित गुप्ता, राजा साहू,राजा निर्मलकर,सुशील साहू,सेवक भाई,गिरिश साटोने तेली,विष्णु प्र साहू, सादाप भाई,सुरेश भाई,राजेन्द्र भाई,हरीश भाई,राजा टी एस,श्रीमती सोनिया साहू आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।यह जानकारी
विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग ।नया सवेरा जनकल्याण समिति छ ग के द्वारा दिया गया ।