Latest News
पंचायत शिक्षक संघ ने अनुकंपा नियुक्ति करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रायपुर : बीते कल 11 अगस्त को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ” अरुंधती शर्मा ,गीता साहू , प्रमोद चौबे व सदस्य गण मीलकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किए। जहां प्रदेश अध्यक्षा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को राखी बांधकर लंबित अनुकंपा नियुक्ति का अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए। आग्रह व निवेदन किए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने ,अपने भाई पर भरोसा रखिए ऐसा बोलते हुए। संवेदन शीलता पूर्वक निश्चित ही जल्द निराकरण का आश्वासन बहनों को दिया।
इस अवसर पर अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों मे विशेष रूप से शांति साहू, संतोषी राठौर , एम रूपा, तृप्ति, व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी को निवेदन आग्रह करते हुए। जल्द निराकरण की बात कही ।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now