
पुलिस मितान सम्मेलन धरसींवा रावनभाटा मे भी आयोजित किया गया
जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा हर थाना मे पुलिस मितान का गठन किया जा रहा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर मे जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मितान का गठन कर जगह जगह सम्मेलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे धरसींवा थाना के समस्त पुलिस मितानों की प्रथम सम्मलेन धरसींवा के बाद आज माँ बंजारी मंदिर रावांभाठा प्रांगण सभास्थल मे उरला, खमतराई, गुड़ियारी, धरसींवा थाना के समस्त पुलिस मितानो की और थाना प्रभारी, सी एस पी श्रीमती लाम्बा, रायपुर पुलिस अधीक्षक सम्मानीय श्री लखन पटले ज़ी के सानिध्य मे सम्मलेन सम्पन्न हुआ ।
बता दे कि इस कार्यक्रम में विभिन्न जानकारीयो के साथ “पुलिस मितान” गठन की उद्देश्य के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई।
साथ मे आज पुलिस मितान वर्दी (टी शर्ट) भी दिया गया। वही यहां के आज के इस सम्मेलन में
अपरिहार्य कारण से जो पुलिस मितान अनुपस्थित रहे। उन्हें अपने थाना कार्यालय से प्राप्त कर लेने की बात कही गई है ।
पुलिस मितानो को निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए थाना से सम्पर्क कर बनवाने की बात कही गई ।