
Chhattisgarh oil industry | छत्तीसगढ़ में तेल व्यवसाय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न
तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू और विशेषज्ञों ने तेल उत्पादन व बिक्री तकनीक पर साझा किए अनुभव
Chhattisgarh oil industry
रायपुर :
छ ग संत कर्मा समाज कल्याण समिति के तत्वावधान मे एक दिवसीय प्रशिछण कार्यक्रम, तेल उत्पादन और विक्रय तकनीक पर रविवार 25 मई को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जितेंद्र साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यछ थे। प्रशिक्छण मे छ ग के अतिरिक्त म प के सहडोल जिले से भी आए थे, छ ग के कोरबा, सूरजपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, गरियाबंद, कसडोल, बलोंदाबाजार, आदि जिले से तेल के ब्यवसाय से जुड़े, आये हुए थे। तेल के उत्पादन, वितरण, एवँ संवरधण पर प्रशिछक श्री डी एन साहू के विस्तार से जानकारी दिया। सचालन श्री यू के साहू ने किया।
मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र साहू अध्यछ ने अपने उदबोधन में स्पष्ट कहा कि तैलीक, साहू समाज तेल के आविश्कारक है, अंधकार को प्रकाश देने वाले हैं, मानव जीवन को सभ्य और संस्कार देने वाले हैं। तेल के विभिन्न प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि तेल मनुष्य के पैर से लेकर बाल तक उपयोगी है।
समिति के संचालक सदस्य नारायण लाल साहू ने अपने विचार रखते हुए तेल की महिमा पर प्रकाश डाला। मिलावटी तेल से बचाने और बचने का आवहाँन किया, शुद्ध तेल, अमृत तुल्य तेलघानी का तेल प्रयोग करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ संत श्री शरण के मधुर आवाज में मा कर्मा की आरती, पुष्प माला अरपंण , दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तेलघानी से बने उत्पाद तेल तिल, सरसो, नारियल, फल्लि, अलसी, के अतिरिक्त, फेस वास, साबुन, खाद्य पदार्थों का स्टाल लगा था, जिसे अध्यछ ने निरीछण कर देखा और सभी उत्पाद के सेम्पल स्वरूप लेकर भी गए।
आभार प्रदर्शन रायपुर से पहुँचे नारायण लाल साहू ने किया। छ ग प्रदेश के महामंत्री श्री सत्य प्रकाश साहू ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभ कामना ब्यक्त किया। यह जानकारी नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यछ रायपुर शहर के द्वारा दिया गया।
Chhattisgarh oil industry