All India NewsEconomy News

Donald Trump warns Apple | डोनाल्ड ट्रंप ने Apple CEO को दी चेतावनी: भारत में iPhone बनाना बंद करो, नहीं तो लगेगा 25% टैरिफ

व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा— iPhone का निर्माण अमेरिका में हो, नहीं तो Apple को भारी शुल्क देना पड़ेगा | Donald Trump warns Apple

Donald Trump warns Apple

US राष्ट्रपति Donald Trump से Apple के CEO Tim Cook को धमकी देते हुए कहा कि इंडिया में Apple फोन पूरी तरह से बनाना बंद करो और US में बनाओ ।

 

 

Oval Office में Donald Trump ने कहा की यह बस Apple के लिए नहीं है। यह Sumsung पर भी लागू होगा ।

Donald Trump message to apple ceo Tim cook | Donald Trump warns Apple

“यह अधिक होगा। यह Sumsung और कोई भी व्यक्ति भी होगा जो उस उत्पाद को बनाता है। वरना, यह सही नहीं होगा। जब वे यहां अपना संयंत्र बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं होता है,”

 

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए Donald Trump से Tim Cook को कहा की “मैंने बहुत पहले Apple के CEO, Tim Cook को सूचित कर दिया था कि मुझे उम्मीद है कि उनके iPhone का जो US America में बेचा जाएगा, भारत में नहीं, या किसी भी जगह। अगर ऐसा नहीं किया, तो कम से कम 25% के टैरिफ Apple द्वारा America को भुगतान किया जाना चाहिए।

 

 

यह सारी बाते Donald Trump ने Tim Cook को हाल ही में की गई बैठक, White House पर किया।

Apple ceo Tim Cook and Donald Trump | Donald Trump warns Apple

 

अगर Tim Cook ने IPhone का उत्पादन 100% इंडिया से हटा कर अमेरिका शिफ्ट कर दिया तो इंडिया में IPhone का रेट कम से कम 30% से 50% बड़ सकता है।

 

Donald Trump warns Apple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles