Chhattisgarh News

Sahu Samaj Felicitation Ceremony | साहू समाज लखना परिक्षेत्र के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शैल महेंद्र साहू शामिल हुए

सम्मान समारोह के साथ समाजिक प्रकणो का भी निराकरण किया गया

Sahu Samaj Felicitation Ceremony

तिल्दा नेवरा : कल 25 मई को

सन्साइन स्कूल साँकरा में परिक्षेत्र साहू समाज लखना परिक्षेत्र के सानिध्य में छात्र-छात्राओ का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रकरण निराकरण का आयोजन किया गया था। जिमसे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य व सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शैल महेंद्र साहू उपस्थित रहे। वही तहसील साहू संघ के साथ सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

 

बता दे कि इस अवसर पर कक्षा 10वी और कक्षा 12वी में 70% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्राओ का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के माध्यम से सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके माध्यम से आने वाले भविष्य में अपने गाँव व अपने प्रदेश देश का नाम बढ़ाने उचा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Sahu Samaj Felicitation Ceremony

दुसरी खडी है मे सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर ही सभी क्षेत्रीय सरपंच , जनपद सदस्य और ज़िला पंचायत सदस्यों का सम्मान भीॉ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles