
Tilda Nevra News | तिल्दा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के द्वारा मूसाफिरा एवं चरित्र प्रमाण पत्र की किया गया माँग
अंचल मे बाहरी व्यक्तियों के आने व बढते अपराधो के चलते समाज हित में छत्तीसगढीया क्रांति सेना का एक और महिम
Tilda Nevra News
तिल्दा नेवरा रायपुर :
छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा विकासखंड क्षेत्रांतर्गत जो कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके चलते उद्योग की स्थापना के साथ साथ बाहरी व दुसरे राज्यों के लोगो की संख्या बढ़ गई है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनो से तिल्दा नेवरा क्षेत्र में अपराधिक घटना लगातार बढ़ने से क्षेत्र मे अशांति का माहौल बना हुआ है।
बता दे कि तिल्दा क्षेत्र मे सैकड़ों कम्पनी खुलने से दूसरे राज्य के लोग यहा रोजी मजदुरी करने आ रहे है। जिसमें कई मजदूर दूसरे राज्य मे अपराध कर छत्तीसगढ़ मे शरणार्थी के रूप में भी छुपे हो सकते हैं। तो वही कई अपराधिक घटना को आंजाम भी देने की बात सामने आई है। जो अपराध करके फिर दूसरे राज्य भाग जाते है। जिसकी जानकारी किसि को नहीं होती है।
गौरतलब हो कि इसे रोकने के लिए जितने भी बाहर से आने वाले मजदूर है। उनको थाने के माध्यम से हर प्रायवेट सेक्टर मे काम करने वाले लोगों को थाने मे मुसाफीरा दर्ज कराना अनिवार्य किया जाय। इसके तहत वह
अपने राज्य का चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी करे। तभी उनको यहा काम पर रखा जाना चाहिए।
इस संबंध में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारी का कहना है कि दूसरे राज्य से मजदूर काम करे। इससे हमे कोई दिक्कत नई है। लेकीन ,वही लोग छत्तीसगढ़ मे आके लूट ,हत्या डकेती, मारपीट, बलात्कार , करेंगे। तो इससे लोगों की छत्तीसगढ़ मे कोई जरूरत नई हे। दूसरे राज्य के लोग अपराध करके चले जाते है। जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भुगतना पड़ता है। जिसके कारण थाने मे और अनुविभागिय अधिकारी के पास मिसाफिरा और चरित्र प्रमाण पत्र मुहैया करने के लिये ज्ञापन सौपा गया है।
इस अवसर पर अविराज साहू , प्रदीप साहू, महेष साहू,तेजराम देवांगन , राकेश साहू ,दिपेश देवांगन , गोपेश वर्मा ,भुपेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।