Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ वन विभाग | छत्तीसगढ़ PCCF वन सुरक्षा बल की बडी कार्यवाही वन्य जीवों की खाल के साथ 1को किया गिरफ्तार

मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर वन विभाग की जांच व बड़ी कार्रवाई लगातार जारी | छत्तीसगढ़ वन विभाग

छत्तीसगढ़ वन विभाग

तिल्दा नेवरा :

27 मई दोपहर को वन मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश में PCCF वन सुरक्षा बल प्रमुख श्री व्ही निवास राव ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। इस अभियान में रायपुर CCF राजू अगसिमनी और DFO लोक नाथ पटेल और संयुक्त DFO विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। जीसका छत्तीसगढ़ रायपुर के

टीम ने विधान सभा रोड में हिरन सिंग और चीतल के चमड़े के साथ तस्करी करते हुए। 1 आरोपी जीसका नाम रोशन रायपुर निवासी को दबोचा।

 

बता दे कि छत्तीसगढ़ वन विभाग की यह एक और महत्वपूर्ण सफलता थी। जिससे वन्यजीवों की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों को बल मिला है।

टीम में SDO संदीप सिंह राज्य स्तरीय उड़न दस्ता प्रभारी और वन मंडल रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी रेंजर दीपक तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

ज्ञात हो कि वही इस टीम के सदस्यों में निराला बीएफओ, वसीम बीएफओ, अमृत पाल सिंह बीएफओ और सेंटियागो बीएफओ गोस्वामी शामिल थे। विशेष सहयोगी के रूप में रिंकू और अशोक वर्मा भी इस अभियान में शामिल थे।

छत्तीसगढ़ वन विभाग

गौरतलब हो कि आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया गया है। वन विभाग की यह पहल वन्यजीवों के संरक्षण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।वन विभाग की इस पहल से वन्यजीवों के संरक्षण में एक नई दिशा मिलेगी। और तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस अभियान की सफलता से वन विभाग की कार्यशैली और क्षमता का पता चलता है। आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने की आवश्यकता बताई गई है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,30 में आता है कि सभी जीवो को अनिवार्य रूप से सुरक्षित व सुनिश्चित किया जाए।

छत्तीसगढ़ वन विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles