
छत्तीसगढ़ चावल उत्सव 2025 | एक साथ मिलेगा 3 महीने का मुफ्त चावल : जानें कब और कैसे मिलेगा लाभ
1 से 7 जून तक चावल उत्सव, 81 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगा जून, जुलाई अगस्त का चावल एक साथ
छत्तीसगढ़ चावल उत्सव 2025
रायपुर :
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। जिसमे आगामी 01 जून से 07 जून 2025 तक पूरे प्रदेश में “चावल उत्सव 2025” का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अभियान के दौरान, प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों को 3 महीने का मुफ्त चावल जो जून, जुलाई और अगस्त तक का एकसाथ दिया जाएगा।
बता दे कि यह योजना छत्तीसगढ़ की खाद्य सुरक्षा योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत संचालित की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों तक समय पर खाद्यान्न पहुँच सके और किसी को भी राशन की कमी का सामना न करना पड़े।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उचित मूल्य की दुकानों में चावल का वितरण बिना किसी बाधा के संपन्न हो। इसके लिए राज्य की 13,928 राशन दुकानों को पहले ही चावल का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए तेजी से भंडारण का कार्य किया जा रहा है। इस के तहत वितरण के दौरान कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथ संबंधित उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा। वहीं पर उंगलियों के बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद तीन महीने का चावल दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और चावल वितरण में कोई अनियमितता नहीं होगी।सरकार का मंशा चांवल की सही मात्रा, सही समय मे व सही लोगों तक पहुंच सके है।
गौरतलब हो कि सरकार की इस जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हर पात्र लाभार्थी को प्रति माह 5 किलो चावल मिलता है। इस प्रकार, एक व्यक्ति को कुल 15 किलो चावल (3 महीने का) मिलेगा। यदि किसी परिवार में 4 सदस्य हैं, तो उन्हें 60 किलो चावल मिलेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार के द्वारा दिया जा रहा यह चावल पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।यह पात्र चांवल धारकों के लिए बडी बात है।
यह है “चावल उत्सव” मनाने का मुख्य आधार। इसके तहत
प्रदेश के गरीबों को खाद्यान्न की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। बार-बार दुकानों के चक्कर से राहत देना है। बरसात के पहले खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ग्रामीण अंचलों तक सरकार की इस योजनाओं की प्रभावी पहुँच बनाना है।
इसके अलावा यह योजना विशेष रूप से मानसून की शुरुआत से पहले लागू इस लिए भी कई जा रही है। ताकी वर्षा के कारण आपूर्ति बाधित न हो और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।यह छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी पहल है।
अवगत हो कि महत्वपूर्ण बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार गरीबों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा योजनाओं को सशक्त बनाने में जुटी हुई है। “चावल उत्सव” जैसे प्रयास सरकार की जनकल्याणकारी सोच और सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इससे न सिर्फ भोजन की उपलब्धता बढ़ेगी। बल्कि भुखमरी जैसी समस्याओं पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के राशन कार्डधारी हैं। तो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए 01 जून से 07 जून के बीच अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान में जाकर मुफ्त चावल वितरण योजना का लाभ अवश्य लें। “चावल उत्सव 2025” के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर साबित किया है कि वह गरीबों के हक के लिए प्रतिबद्ध है। ध्यान रहे इस योजना का लाभ सभी ले व सही समय पर ले कोई न छूट पाये।