Chhattisgarh News

आबकारी विभाग कार्रवाई | रायपुर आबकारी टीम ने मध्यप्रदेश की 15.75 बल्क लीटर हाई रेंज मदिरा सहित 2 को किया गिरफ्तार

आरोपियों से कुल 69.68 बल्क लीटर मदिरा एवं 04 दोपहिया वाहन जब्त किया गया

आबकारी विभाग कार्रवाई

रायपुर, 29 मई 2025 :

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के द्वारा निरंतर सजगता व कार्यवाही के साथ अवैध शराब के बिक्री व निर्यात पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में आज आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्री श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी रखते हुए हैं । आज दिनांक 29 मई को कुछ संदेहियों द्वारा घूम घूम कर मदिरा विक्रय करने की सूचना मीलने पर 2 अलग अलग प्रकरणों में जिला रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने 2 को गिरफ्तार किया गया।

 

बता दे कि आरोपी का नाम उमाकांत सामंता एवं शंकर नगर में आरोपी कमलाकर मिश्रा के कब्जे से मध्यप्रदेश प्रान्त की कुल 10 नग बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल , 04 नग बोतल, जॉनी वॉकर रेड लेबल 07 नग बोतल, ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की एवं छत्तीसगढ़ राज्य की 05 नग बोतल, बुडवाइजर मैग्नम बियर, और 02 नग बुडवाइज़र मैग्नम कैन बियर, इस तरह कुल 20 बल्क लीटर अवैध मदिरा जिसकी कीमत ₹ 60590/-है। इसके आलावा दोनों आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन भी जब्त कर। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है |

 

ज्ञात हो कि इसके आलावा पिछले दिन दिनांक 28/02/2025 को 4 अलग अलग प्रकरणों में ग्राम चिंगारियां (खरोरा) निवासी आरोपी का नाम लीलाप्रसाद डहरिया,गुड़ियारी रायपुर में आरोपी संदीप यादव, देवार मोहल्ला लालपुर निवासी आरोपी विजेंद्र देवार, एवं लालपुर में एक अज्ञात प्रकरण में कुल 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला एवं 9.0 बल्क लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की पाव एवं 02 दोपहिया वाहन बरामद किया गया। वही इन आरोपियों के विरुद्ध भी छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है |

आबकारी विभाग कार्रवाई

गौरतलब हो कि उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण श्री आर एन तिवारी, आशीष सिंह,टेक बहादुर कुर्रे एवम आबकारी उपनिरीक्षकगण श्री प्रकाश देशमुख, श्री कौशल सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग की निगरानी व जांच के साथ निरंतर कार्यवाही जारी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles