Latest News

कलकत्ता में महिला डांक्टर के दुष्कर्म कर जघन्य हत्या के आक्रोश में निकाला कैंडल मार्च

तिल्दा-नेवरा : पुरे देश भर में लडकीयो, बेटीयो के लगातार हो रहे बलात्कार कर हत्या से लोग व्यथीत है। वही कुछ ही दिनों पहले देश को झकझोरने वाली घटना जो की कोलकाता के मेडिकल कालेज की महिला डांक्टर के साथ हुए। दुष्कर्म कर उसकी दिलदहला देने वाली, दर्दनाक हत्या कर दिया गया है। जिसके विरोध में पुरे देश भर में धरना, चक्काजाम, प्रदर्शन व केंडल मार्च निकाल सड़क पर उतर आये हैं ।

IMG20240817192120 3
oplus_2

बता दे कि इस विरोध प्रदर्शन पुरे देश भर में सरकारी, निजी चिकित्सालयों में प्रभाव देखा जा सकता है। जहां ओ पी डी व गैर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आये दिन बंद देखा जा सकता है । पुरे देश में इस घटना से डाक्टरों के अलावा आमजन भी बौखलाए हुए हैं। लोग सड़क पर उतर आये है। इसी घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में भी लोगों ने केंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।

IMG20240817193656 5
oplus_2
IMG20240817194210 2
oplus_2
IMG 20240814 WA0063 15

गौरतलब हो कि तिल्दा-नेवरा नगर के सुप्रसिद्ध पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक मे विकास मित्र मंडल जैसे सामाजिक संगठनों एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों में डाक्टर नर्सो ,व जनप्रतिनिधियों, महिला समूह ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक महिला डाक्टर मौमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित किया है । श्रद्धांजलि सभा में महिला वर्ग से अपील किया गया कि अपनी सुरक्षा को लेकर सजग होने की आवश्यकता है।उनसे कहा गया कि कोई मनचले लोगों से आपको परेशानी होती है तो इसकी शिकायत अविलंब करें ।वहीं विकास मित्र मंडल ने महिला वर्ग की सुरक्षा हेतु तिल्दा-नेवरा नगर के बाईंस वार्डो मे बतौर सुरक्षा कवच लड़कियों को कराटे प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है ।

IMG 20240816 WA0039 13
IMG 20240814 WA0056 11
IMG 20240816 WA0038 9

बता दे कि इस मामले पर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा है कि बेटियां माता बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरूष समाज के लिए एक अहम दायित्व है ‌। कुत्सित मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाने की आवश्यकता है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया ने इस बर्बरता पूर्ण घटना का घोर निन्दा किया है । इसके अलावा डांक्टर भोजराज मोहनानी ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है। इसी तरह डांक्टर ज्योती वाधवा ने कहा कि पश्चिम बंगाल कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कांलेज के महिला डांक्टर के बलिदान को ब्यर्थ नहीं जाने देंगे की बात कही है ।हमारी लड़ाई मुकाम हासिल करने तक चलती रहेगी ।

IMG20240817193441 1
oplus_2
IMG20240817192035 3
oplus_2
IMG20240817191859
oplus_2

ज्ञात हो कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह दुखत घटना निंदनीय है। मानवता को तार तार करने वाली है ।जो डाक्टर दुसरो के जिंदगी बचाने में लगी रही। ऐसे डाक्टर के साथ ऐसा कृत्य किया गया है। मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि बंगाल की सरकार नियंत्रण में नहीं है। वहां की प्रशासनिक ब्यवस्था चरमरा गई है।

वही तिल्दा-नेवरा शहर से लगे ग्राम तुलसी में भाजपा महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अनुराधा वर्मा के नेतृत्व में महिला संगठन ने आदर्श नगर में केंडल मार्च निकालकर इस हैवानियत घटना का निंदा किया है ।इस प्रकार से कलकत्ता के इस घटना से पुरा देश एक बार फिर व्यथीत है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *