
मोहरा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का हुआ आयोजन लक्ष्मी वर्मा डा. मोहन वर्मा रहे उपस्थित
सुहेला बलौदाबाजार : आज छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मोहरा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से अतिथियों के रूप में लक्ष्मी वर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला आयोग सदस्य, के आलावा स्वाति वर्मा जिला पंचायत रायपुर, जिला पंचायत सभापति डॉक्टर मोहन वर्मा, सिंमगा जनपद पंचायत ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ दौलतपाल, सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बाघमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष करण वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कटारिया, नयापारा के सरपंच डोमार मारकंडे, जनपद सदस्य बुडगाहन खोमलाल साहू, मोहरा के सरपंच तारिणी जवाहरलाल वर्मा, हिरमी के जनपद सदस्य सरिता हेमंत वर्मा, जनपद सदस्य हिरणी एवँ रामकुमार साहू भटभेरा, कुथरौद का सरपंच तरण दास अनंत, हिरमी सरपंच पूनऊ राम प्राणनाथ वर्मा पंच गण ग्रामीण उपस्थित रहे।


बता दे कि इस अवसर ग्रमीणो की समस्याओं को सुना गया। जिसमे सभी को जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस शिविर में पुरे क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण की भारी संख्या में उपस्थित देखी गई। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू ने दिया।