Latest News

किसान नेता राजू शर्मा ने किरना के स्कूल मे लगवाएं आरो वाटर कुलर

तिल्दा नेवरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम समीपस्थ ग्राम किरना के शासकीय उच्चतर विद्यालय मे संपन्न हुआ। जिसमे जिला पंचायत सभापति व किसान किसान नेता राजू शर्मा ने किरना के स्कूल मे लगवाएं आरो वाटर कुलर । ग्राम किरना के शासकीय उच्चतर विद्यालय मे जिला पंचायत सभापति व किसान नेता राजु शर्मा ने जिला पंचायत निधि से 48000 कि लागत का शुद्ध वाटर कुलर लगाकर 15 अगस्त को उद्घाटन किया।

IMG 20240818 WA0009 2

इस अवसर पर प्रचार्य रेखा चंद्रवंशी,आरिफ सर,सरिता मैडम,चिमन साहू जनपद सदस्य,अध्यक्ष संतोष साहू,भगवती सिरमौर,वीरेंद्र शिंदे ग्राम के नागरिकों की उस्थिति मे फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर किसान नेता राजु शर्मा का भव्य स्वागत किया गया वाटर कुलर लगने से छात्र, छात्राओं को शुद्ध एवं ठंडा जल प्राप्त होगा वही पानी पीने के लिए छात्र ,छात्राओं को भटकना नही पड़ेगा।

IMG 20240814 WA0063 16
IMG 20240814 WA0056 12
IMG 20240816 WA0039 14

किसान नेता राजु शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश कि आजादी मे बलिदान शहीदो को याद किया जाता है प्रधान मंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम को लगाने की अपील की। जिला पंचायत निधि से 48000 कि लागत का शुद्ध वाटर कुलर लगाकर, इस 15 अगस्त को उद्घाटन किया। जहां पर प्रचार्य रेखा चंद्रवंशी,आरिफ सर,सरिता मैडम,चिमन साहू जनपद सदस्य,अध्यक्ष संतोष साहू,भगवती सिरमौर,वीरेंद्र शिंदे ग्राम के नागरिकों की उस्थिति मे फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वाटर कुलर लगने से छात्र, छात्राओं को शुद्ध एवं ठंडा जल प्राप्त होगा वही पानी पीने के लिए छात्र ,छात्राओं को भटकना नही पड़ेगा।

IMG 20240814 WA0059 12
IMG 20240816 WA0038 10

ज्ञात हो कि किसान नेता राजु शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश कि आजादी मे बलिदान शहीदो को याद किया जाता है। प्रधान मंत्री द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के अपील को साकार करने की अपील कीया गया ।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *