
PressDay2025 | तिल्दा में आज रानी सौरभ जैन के द्वारा क्षेत्र के सभी पत्रकारो का किया सम्मान
आज पत्रकारिता दिवस पर तिल्दा मे पत्रकारों के सम्मान समारोह में वरिष्ठ कनिष्ठ पत्रकारों का संगम हुआ
PressDay2025
तिल्दा नेवरा :
आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पुरे देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो के माध्यम से पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है। अवसर पर छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा नगर मे भी यहां के क्षेत्रीय छोटे बडे पत्रकारों का सम्मान किया गया।जिसमे भारी संख्या में प्रत्रकारो की उपस्थिति रही। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर तिल्दा नेवरा में पत्रकारों का विशेष सम्मान समारोह नगर के प्रतिष्ठित एवं सभापति स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग नगरपालिका तिल्दा नेवरा, अध्यक्ष जन भागीदारी समीति शा उ मा विद्यालय सासाहोली की श्रीमती रानी सौरभ जैन के द्वारा किया गया। जो कि तिल्दा-नेवरा के प्रतिष्ठित संस्थान मुस्कान मोहक रेस्टोरेंट में आज दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया ।
गौरतलब हो कि हो कि सर्व प्रथम सभी उपस्थित वरिष्ठ कनिष्ठ पत्रकारों ने अपना अपना परिचय देते हुए। अवसर पर अपने अनुभवों के साथ विचारो को व्यक्त किया। जिसमे सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा ने कहां कि यह सम्मान समारोह नगर प्रशासन या बडे पदासीन लोगो को करने चाहिए। परंतु रानी सौरभ जैन के द्वारा यह सम्मान समारोह गर्व प्रदान कर रहा है। वही वर्तमान पत्रकारिता और पहले की पत्रकारिता के अंतर को व्यक्त करते हुए। कहां की हम सबको एक होकर काम करना चाहिए। वही अपनी लेखनी व शब्दो के गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने का प्रयास करना चाहिए। दुसरे वक्ता के रूप प्रेेष क्लब के अध्यक्ष जैनेंद्र बघेल जी ने सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। आगे कहा हम सभी का मुल उद्देश्य जनहित घटना क्रमो को जनता तक पहुंचाना है। अत: यह निरंतरता बनी रहे। तीसरे वक्ता के रूप में मोती ज्ञान चंदानी जी ने कहा कि तिल्दा नेवरा में यह सम्मान समारोह पत्रकारों का अपने आप मे बडी बात है। इस के लिए रानी सौरभ जैन जी का आभार व्यक्त किया। चौथे वक्ता के रूप रिंकू अग्रवाल जी ने तिल्दा नेवरा क्षेत्र के सभी पत्रकारो का सम्मान करने जैसा आयोजन की प्रशंसा किया। वही आपस मे सभी पत्रकारो को मील जुलकर काम करने पर बल दिया। पांचवे वक्ता के रूप में रमेश बत्रा जी ने कहा है कि बीना डरे, बीना झुके सभी पत्रकारो को समाचार प्रमुखता से प्रकाशित करने चाहिए। यदि किसी प्रकार की कोई धमकी, दबाव या मुश्किल पैदा किया जाता है। तो इसके लिए सबको एक जुटता के साथ सहयोग करने चाहिए। बत्रा जी ने बीते दिनों रायपुर के मेकाहारा में घटी बाऊंसरो व दबंगो के एक पत्रकार को मारने जैसी निंदनीय घटना का जिक्र भी किया।
बता दे कि अंतिम वक्ता के रूप राजेन्द्र कुमार साहू जी ने तिल्दा नेवरा नगर मे अंचल के सभी नामी गिरामी प्रत्रकारो को एक मंच मे लाना और सभी का एक समान व्यवहार करते हुए। एक समान सम्मान करना यह अपने आप मे एतिहासिक आयोजन है। इसके लिए रानी सौरभ जैन का धन्यवाद किया। वही राजेन्द्र साहू जी ने आगे सांर बातो को रखते हुए कहां कि प्रचिनकाल समाचार पत्र गीने चुने लोगो के घर या दुकानों में मंगाया जाता था। जहां पर जा कर लोग समाचार पढ पाते थे। अब समयानुसार इस डिजीटल युग में अब प्रिंट मीडिया के साथ साथ वेबन्यूजपोर्टल, यूट्यूब चैनल, इलेक्ट्रानिक मीडिया का प्रचलन होने से हर लोगो को मोबाइल के माध्यम से पहुंच जा रहा है। इस प्रकार सबका अपना अपना महत्व है। इस लिए हमे एक दुसरे का सम्मान करते हुए। आपस में तालमेल को बढाने होगे। ” मै” ” मेरा ” की भावना को त्याग कर ” हम ” की भावना को आत्मसात करनी चाहिए। क्योंकि हम सबका एक ही उद्देश्य है। वो है सम समायिक घटनाओ, को जन जन तक पहुंचाना तथा मुश्किलों मे पत्रकारों का सहयोग मार्गदर्शन करना है। उन्होंने आगे कहा कि हम वर्तमान मे पत्रकारों को आवश्यक सुरक्षा, सहयोग, मार्गदर्शन व अधिकारों को दिलाने के लिए “मिडिया सम्मान परिवार” नाम से एक संगठन से जुडे हुए हैं। अंत मे राजेन्द्र कुमार साहू ने कहां आज अपने से उम्र मे बडे व पत्रकारिता जगत में तजुर्बे मे भी बडे होने वालो को उनके साथ एक मंच पर मीलने पर गर्व करते हुए। सबको प्रणाम किया। वही हम जोलियो को नमस्कार किया। अयसे अवसर की पुनरावृत्ति की कामना भी किये।
ज्ञात हो कि विचारोद्धोन के बाद अंतिम महत्वपूर्ण कडी मे रानी सौरभ जैन के द्वारा प्रत्येक को एक सभी उपस्थित पत्रकारों का हार पहना कर सम्मानित किया साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।कार्यक्रम का संचालन तिल्दा नेवरा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद ने किया ।
पत्रकारों के इस सम्मान समारोह के अंत मे भाजपा तिल्दा नेवरा शहर मंडल के महामंत्री सौरभ जैन जी के द्वारा सभी का अमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। वही आने वाले समय में अयसे आयोजन और भी अच्छे से करने का आश्वासन दिया। सभी के लिए भोजन व्यवस्था किया गया था।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद ,भाजपा महामंत्री सौरभ जैन ,पत्रकार रमेश रिंकू अग्रवाल ,मोती ज्ञानचंदानी ,गौरी शंकर सैनी ,देवेंद्र वर्मा ,पवन बघेल ,धीरेन्द्र जायसवाल ,नीतिन जायसवाल ,बंशी यादव ,राजू वर्मा ,गोवर्धन यदु ,प्रदीप पंडा ,दिलीप वर्मा , राजकुमार बंजारे ,शेखर यदु ,राजेंद्र साहू ,सोनू पंजवानी ,ललित अग्रवाल,रितेश वाधवा ,निखील वाधवा , आदि रहे। इसके आलावा तिल्दा नेवरा के डां. एल पी साहू, कूंदरू सरपंच यशवंत वर्मा भी उपस्थित रहे।