
Chhattisgarh NewsEducational News
BSC नर्सिंग के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 31 हजार ने दी परीक्षा व 15 हजार अनुपस्थित रहे
रायपुर ,29मई 2025 : छत्तीसगढ़ में आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न संकायों व विभागों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बीते कल 29 मई, दिन गुरूवार, को BSC नर्सिंग के लिए भी प्रवेश परिक्षा आयोजित किया गया। जिसमे पिछले साल की आपेक्षा इस वर्ष परिक्षार्थीयो मे वृद्धि देखी जा रही है।
बता दे कि BSC नर्सिंग हेतू प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित कल 29 मई गुरुवार को प्रवेश परीक्षा में कुल 46 हजार परिक्षार्थीयो ने आवेदन किया था। जिन्मे से मात्र 31 हजार ही परीक्षा देने पहुंचे । वही जबकि 15 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अब 5 जून को व्यापमं से MSC नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रवेश पत्र आयोग के द्वारा जारी कर दिए गए हैं।