Latest News

तिल्दा के मावली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दान पेटी का पैसा ले गए

तिल्दा नेवरा : नगर के सुप्रसिद्ध पुरानी बस्ती तिल्दा जो वार्ड क्रमांक 19 मे मावली माता मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां पर दान पेटी में रखें पैसे को ले गए। वही साथ ही मावली माता मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर रखे, अन्य पेटी नुमा बॉक्स को भी चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों को भी ले गए है। साथ ही सेवा समिति के बाजा वादक यंत्र आदि। अन्य सामानों को तितर बितर कर दिए है ।

IMG 20240821 WA0005

ज्ञात हो कि हैरानी की बात यह भी है कि मावली माता की मूर्ति पर सिंगार स्वरूप चांदी का मुकुट सहित कुछ अन्य आभूषण था। जिसे चोर हाथ तक नहीं लगाए है। अज्ञात चोरों ने सिर्फ दान पेटी के पैसे एवं कुछ सामानों पर अपना हाथ साफ किए हैं।

IMG 20240821 WA0004

बताया जाता है कि दो दिन पहले मावली माता मंदिर के पीछे स्थित एक किराना दुकान में भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे रकम की चोरी कर फरार होगये थे। दुकान का कोई सामान नहीं ले गए थे। गल्ले में रखे नगदी रक्त ही चोरी कीये थे ।
इसके पहले भी उक्त तिल्दा बस्ती में एक सूने मकान में लगातार दो दिनों तक चोरों ने धावा बोला है। और सामान चोरी कर फरार हो गए थे ।

IMG 20240821 WA0003

गौरतलब हो कि तिल्दा नेवरा शहर व छेत्र में चोरी की वारदातो में काफी इजाफा हो रहा है। चोरों के हौसले बुलंद है।
मावली माता मंदिर समिति एवं सेवा समिति के लोग मंदिर परिसर पहुंचे। तभी उस दिन सुबह इसकी जानकारी हुई।देखते देखते सभी मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। साथ ही नेवरा पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।बहरहाल पुलिस जांच मे जुटी हुई है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *