प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता संघ ब्लाक आरंग का चुनाव संपन्न
आरंग : पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले आरंग ब्लॉक मे नव संघ का निर्वाचन किया गया। जिसमे गौसेवक पैव एवं मैत्री साथियों का मीटिंग हुआ। जिसमें सभी साथियों की उपस्थिति रही।
बता दे कि इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में श्री गोवर्धन साहू को, तो वही उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र चंद्राकर को व सचिव एवं कोषाध्यक्ष केशव साहू जी क़ो बनाया गया ।
गौरतलब हो कि इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोवर्धन साहू ने बताया कि आज हम लोग 25 वर्ष से छग पशुधन विभाग का सभी कार्य करते आरहे है। फिर भी हम लोगो को अभी तक एक निश्चित मासिक वेतनमान नही मिलना बहुत बडी चिंता की बात है। अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराए है। और आश्वासन भी दिया है कि विचार किया जायेगा ।
आज का यह सब आरंग ब्लाक चुनाव की जानकारी जिला रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने दिया ।