Latest News

समाजसेवी महेन्द्र साहू आज समाजिक बैठक व दशगात्र मे शामिल हुए

तिल्दा नेवरा : आज दिनांक -10-11-24, दिन रविवार को
ग्राम – साँकरा मे किरना परिक्षेत्र व लखना परिक्षेत्र का दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप से उपस्थित समाजसेवी महेन्द्र साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वही पूर्व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू, लखना परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलदाऊ प्रसाद साहू, संरक्षक हरिश्चंद्र साहू, रोम लाल साहू, उपाध्यक्ष ध्रिपाल साहू, कला नाथ साहू, रोम लाल साहू, व मंदिर समिति के अध्यक्ष भर लाल साहू, धनुष साहू,किरना परिक्षेत्र के अध्यक्ष पवन कुमार साहू, सचिव सुरेंद्र साहू, सुकालु राम साहू, मनहरण साहू के आलावा बहुत से ग्राम प्रमुखों युवाओं की उपस्थिति रहा।

IMG 20241110 WA0020

ज्ञात हो कि जहा आज भाई श्री मनहरण साहू जी ग्राम हथबंद ग्राम प्रमुख के जन्मदिन पर सुप्रसिध्द समाजसेवी महेन्द्र साहू ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

IMG 20241110 WA0034

बता दे कि साथ ही ग्राम -दिनांक 10-11-24
ग्राम – सरोरा मे स्व. श्रीमति सरस्वती नेताम जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया | अवसर पर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।

IMG 20241110 WA0012

वही कल 9 नवंबर को दिनांक को ग्राम – बैकुंठ के पूर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम के माता जी स्व. श्री मति रत्ना गौतम जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया | इस प्रकार महेन्द्र साहू निरन्तर समाज सेवा मे लीन है।

IMG20241110160741 1
oplus_2
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *