Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ न्यूज | मुसुवाडीह मे साव ने कहा माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है:विधायक

साहू समाज मुसुवाडीह में कर्मा जयंती मनाई जिसमे शामिल हुए विधायक इन्द्र साव

छत्तीसगढ़ न्यूज 

बलौदाबाजार (ओंकार साहू) :

छत्तीसगढ़ के जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसुवाडीह में साहू समाज के द्वारा कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमे इस अवसर पर विधायक इंद्र साव मुख्य अतिथि के रूप में जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

बता दे कि ग्राम मुसुवाडीह में साहु समाज के द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा की जयंती पर विधायक इंद्र साव ने उपस्थित सामाजिक जनों को बधाई देते हुए। कहा कि साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा के जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है।आराध्य माँ कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उनके जीवन से हमें भक्ति और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है। माँ कर्मा का विराट व्यक्तित्व हम सभी को भक्ति के मार्ग पर चलते हुए। लोगों की सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।वही आगे विधायक श्री साव ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए। उन्हें आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि ग्राम वासियों की सेवा के लिए वे हमेशा अग्रसर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ न्यूज

दुसरे वक्ता के रूप विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया ने माता कर्मा के जीवनी को बताया तथा आगे निरंतर जयंती की कार्यक्रम में सहयोग करते रहने का वादा किए। माता कर्मा जयंती के अवसर पर सत्यजीत सेंडे, मनोज टोंडे, सरपंच कमलेश यदु,उपसरपंच संजय यदु, समेलाल साहू अध्यक्ष साहू समाज,अश्वनी, ईश्वर, सोनू, हीरालाल, हेमंत, चेतन, पुरषोत्तम, परस, केवल, कुलेश्वर, रतिराम साहू, नारायण बंजारे,त्रिलोचन,रतन ,मन्नू , लाला, जनता,प्रभु,शिवलाल,समाज के युवा सदस्य सहित समस्त ग्राम वासी मुसुवाडीह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles