
Illegal Liquor | रायपुर आबकारी विभाग की अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया
मध्यप्रदेश से तस्करी किए गए शराब के कई ब्रांडों के साथ प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
Illegal Liquor
रायपुर, 3 जून 2025 :
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी करते हुए। बाहरी राज्यों से शराब व अवैध रूप से परिवहन कर बिक्री करने वालो के उपर मुखबिरी के माध्यम से शिकंजा कशने मे कोई कशर नही छोडा जा रहा है। रायपुर आबकारी विभाग के द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जा रही है। इसी तरह का मामला रायपुर आबकारी विभाग के द्वारा पुनः कार्यवाही के साथ शराब की जखीरा के साथ एक को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि इस कार्यवाही की बारे में जानकारी दी गई है। जिसके अंतर्गत आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्री श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं । दिनांक 03/06/2025 को मुखबिर की सूचना पर रामसागर पारा अंतर्गत रामजी हलवाई मार्ग में आदेश्वर काम्प्लेक्स के पीछे आयल मिल रोड में एक व्यावसायिक परिसर में आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी अनिल जैन के आधिपत्य के किराए के कमरे से मध्यप्रदेश प्रान्त की 21 नग बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा व्हिस्की , 27 नग बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की , 22 नग रॉयल स्टैग व्हिस्की एवं 09 नग बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की , कुल 79 बोतल अवैध मदिरा मात्रा 59.25 बल्क लीटर मूल्य ₹ 75060/- जब्त की गई । आरोपी अनिल जैन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है , जिसकी आड़ में अवैध मदिरा के कारोबार से भी जुड़ा होना पाया गया । आरोपी के कमरे से ट्रवेल बैग , मदिरा की खाली पेटियां और दर्जनों की संख्या में मदिरा की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। अवैध मदिरा के इस कारोबार में अन्य कौन-कौन संदिग्ध शामिल हैं इसकी जांच करने के लिए आरोपी के मोबाइल फोन को जप्त किया गया है और नौकरों से पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 , 59(क ) के तहत आबकारी उपनिरीक्षक विक्रम ठाकुर द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टेक बहादुर कुर्रे , श्री आशीष सिंग आबकारी उपनिरीक्षक श्री कौशल सोनी , सुश्री नीलम स्वर्णकार ,श्री प्रकाश देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही |