Chhattisgarh News

Chhattisgarh News | राजधानी में महालेखाकार कर्मचारी सौरभ बोस पर लगा जमीन धोखाधड़ी का आरोप

जमीन खरीदने वाले खोज रहें हैं अपनी जमीन,लगा रहें है थाने का चक्कर

Chhattisgarh News

रायपुर (मनोज शुक्ला) :

राजधानी में फिर जमीन धोखा धडी का मामला सामने आया है। एक तरफ प्रदेश सरकार जमीन धोखाधड़ी मामले को पारदर्शिता बनाने की बात करती है। वहीं एक बार फिर एक सरकारी कर्मचारी का जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जो कि यह राजधानी के महालेखाकार ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी सौरभ बोस पर लगा है। जो जमीन धोखाधड़ी का मामला जिसकी शिकायत राजधानी के विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई है।

बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज हुसैन उर्फ़ शिबू फरीदी बिलासपुर द्वारा प्लाटिंग करके जमीन बेची गई थी। उक्त जमीन में बहुत से लोगों ने प्लाट खरीदे थे। कुछ समय बाद उक्त जमीन में विवाद उत्पन्न हो गया और किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा वाहन जेसीबी चलाकर के घेर कर अपना बोर्ड लगा दिया गया। जिसके चलते जमीन खरीदने वालों को बहुत परेशानी व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जमीन विक्रेता शिबू द्वारा समस्या का निवारण करते हुए। वही अपनी जमीन को सभी विक्रेताओं को देते हुए। बेचकर अपना पैसा निकालने के लिए कहते हुए। सौरभ बॉस के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर दिया गया। साथ ही डिफरेंट की राशि 13 लाख रुपए नगद उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।

raipur-land-scam-saurabh-bose-accused-of-fraud Chhattisgarh News

जानकारी के अनुसार सौरभ बॉस ने सर्व सहमति से जो निर्णय लिया था। जो कि थाने परिसर में हुआ था। जमीन बेचकर के सबको बराबर अनुपात में पैसे देने की बात की गई थी। उसके विपरीत उसने अपने व अपने स्वयं के परिचित नजदीकियों को उक्त जमीन में बैठा दिया। वही डीपीसी करके बोर्ड लगवा दिया। साथ ही शहवाज हुसैन से मिली 13 लाख रुपए की राशि भी आपस में बांट ली। सौरभ द्वारा सहमति के विपरीत किए गए। कार्य से बहुत से लोग प्रताड़ित हुए। जो आज भी न्याय की गुहार लगाते थाने के चक्कर लगा रहे हैं। सभी जमीन खरीदारों ने सौरभ बोस पर भरोसा करके शाहबाज हुसैन से सौरभ बॉस के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर दी थी। की उन्हें उनका डूबा पैसा जमीन मिल जायगी। मगर कुछ लोगो को सौरभ बोस के कारण दोबारा धोखा मिल गया। सौरभ बोस व उसके दोस्तों ने दलाली करने वाले नकुल नायक से बलपूर्वक अपने नुकसान के नाम पर pdc चेक भी लिया गया। जिसे आज तक लोटाया भी नहीं गया है।फिलहाल मामला पुलिस के पास है। मामले की जांच के बाद ही सही बात की पुष्टि हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles