Chhattisgarh News

सरोरा के संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार शिविर संपन्न

रायपुर, तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ग्राम सरोरा मे संभव स्टील एड ट्यूब कंपनी द्वारा CSR के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकडों ग्रामीणों ने फायदा उठाया। स्वास्थ्य शिविर को एक जीवन रक्षक कार्यक्रम माना जा सकता है। जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की चिकित्सा विशेष सेवाओं के साथ एक मोबाइल टीम द्वारा ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब समुदायों को निःशुल्क चिकित्सा और सेवाएं प्रदान करना है।

बता दे कि इसी उद्देश्य को पुरा करने के लिए यहां संचालित संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजित किया जाता रहा है। जो कि पिछले दिनो तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम सरोरा में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ,अरबिंदो नेत्रालय ,छत्तीसगढ़ डेंटल क्लिनिक मोर हॉस्पिटल ,और समता फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत सरोरा के नव निर्वाचित सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 500 ग्रामीणों ने लाभ लिया। तो वही कंपनी के द्वारा 60 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। इसके साथ ही 16 मरीज मोतिया बिन्द के निकले।

ज्ञात हो कि इस संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा की CSR हेड श्रीमती शीतल गोयल ने ग्रामीणों को इस निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार शिविर में में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती शीतल गोयल ने बताया की शिविर में जाँच करवाने वाले ग्रामीणों के संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा द्वारा दवाई और चश्मा का वितरण किया गया। तथा जिन लोगों 16 लोगो में मोतिया बिन्द पाया गया है। उनका निःशुल्क आपरेशन करवाये जाने की भी आश्वासन दिया गया।

img 20250604 wa00038846075719347775754 - img 20250604 wa00038846075719347775754

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड सरोरा के MG के. मूर्ति ,धर्मेश वैश्य ,गुलाब साहू ,धर्मेश नायक ,सुचिता जैन ,मनीष सिन्हा ,जितेंद्र वर्मा ,ने विशेष योगदान दिया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles