Chhattisgarh NewsEconomy NewsEntertainment News

गैतरा बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड द्वारा ग्राम ताराशिव गौठान को लिया गोद : गौ सेवा संकल्प के साथ

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। जो सराहनीय व प्रसंशनीय है। कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत ताराशिव के सरपंच श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा की पहल पर बंद पड़े गौठान को पुनः चालू किया गया है। इस तरह गौ माताओं की रक्षा के लिए वर्तमान में दस लाख रूपये की लागत से सेड निर्माण करवाया जा चुका है। जिसका शुभारम्भ ग्राम पंचायत ताराशिव के जनप्रतिनधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विधिवत पूजन कर किया गया ।

गौरतलब हो कि वर्तमान समय में मवेशियों की वजह से हादसों की संख्या बढ़ गई है। वही मवेशियों द्वारा फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है। जिसे देखते हुए, ताराशिव ग्राम पंचायत द्वारा बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा से सहयोग लेकर गौठान को पुनः चालू किया गया। जिसमे रखे जाने वाले मवेशियों के रख रखाव ,चारा पानी ,चिकित्सा जैसे होने वाले सभी खर्चो का वहन कम्पनी प्रबंधन द्वारा किया जायेगा।

बता दे कि ग्राम ताराशिव के इस गौ माता पूजा एवं गौठान रखरखाव से संबंधित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पुरोहित मुकेश शर्मा द्वारा गौरी गणेश एवं गौ माता की पूजा किया गया। जिसमें ग्राम के प्रथम नागरिक श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा सरपंच, हेमंत वर्मा उपसरपंच , पंचगण विद्या वर्मा , मैना वर्मा , हेमलता साहू , उषा साहू , भानुमति वर्मा , एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक संतराम वर्मा बलराम वर्मा, मदन वर्मा एवं, सरपंच रोशन यादव गौरखेड़ा ,चिचोली पूर्व सरपंच राज कुमार ठाकुर, गैतरा सरपंच दूरपति चंद्रवंशी रायखेड़ा सरपंच दिनेश वर्मा ,रजिया सरपंच योगेन्द्र साहू एवं ,ग्राम पंचायत ताराशिव के जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

inshot 20250604 0936056294176528604918732438 - inshot 20250604 0936056294176528604918732438

ज्ञात हो कि इस अवसर पर
टिकेश्वर सोनू मनहरे /अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ने कहा की बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा द्वारा सराहनीय पहल किया जा रहा है। गौ माता की सेवा करना एक नेक कार्य है। वही अवसर पर मनीष वर्मा /सरपंच प्रतिनिधि ग्राम ताराशिव ने कहा की बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा द्वारा जो हमारे पंचायत के गौठान के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी ली गई है। उसमे पंचायत द्वारा हर संभव सहयोग किए जाने की बात रहा गया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles