Latest News

नगर में यूथ क्लब समिति द्वारा मटका फोड व श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाले गये : गुनीराम

कसडोल : कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया गया । हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है । जन्माष्टमी के दिन कान्हा का पूरा श्रृंगार किया जाता है । आज के दिन गाय-बछड़े की प्रतिमा की भी पूजा की जाती है । भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति,आयु और समृद्धि की प्राप्ति होती है ।

IMG 20240828 WA0023

इसी तारतम्य में प्रति वर्षो की भांति इस वर्ष भी यूथ क्लब समिति कसडोल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम एवं हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मटकी भोड़ में प्रमुख रूप से गुनीराम साहू अध्यक्ष यूथ क्लब समिति कसडोल , राजसोनी संरक्षक , पिंटू साहू ,ओमप्रकाश यादव उपाध्यक्ष, कुशल साहू प्रमुख सलाहकार,ओम प्रकाश साहू संघठन मंत्री, लोमश पाठक, किशोर साहू, रामू साहू ,मनोज पाठक,प्रचार मंत्री, साहू, रामेश्वर यादव, किशोर साहू,नर्सिंग सोनी, चंदा सोनी (काटी),निखिल यादव, हरिकिशन,ओमप्रकाशसाहू,बलराम,निहा ल सूर्या,रोशन कोसले,एवं अन्य यूथ क्लब समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।

IMG 20240828 WA0022

बता दे कि पूरी नगर में शांतिपूर्ण मटकी फोड़ देर रात 9 बजे तक संपन्न हुआ। मीडिया से चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष गुनीराम साहू ने बताया। कि इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की झांकी अजगर चौक से कन्हैया लाल शर्मा चौक, हेमाल चौक, पारस नगर, गायत्री चौक, बाजार पारा, चंडी पारा, महामाया मंदिर, बजरंग चौक होते हुए। पूरे नगर भ्रमण करते। पूरे नगर से निकाली गई । जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख नगर में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा ।

गुनीराम साहू ने कहा कि हमारे समिति जन्माष्टमी उत्सव लगातार 21 वर्षों से करती आ रही है । इसके अलावा , गणेश स्थापना दुर्गा स्थापना, होली महोत्सव , राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता , साथ ही हमारे समिति द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगो की मदद की जाती। रक्त दान निरंतर हमारे समिति अन्य सभी जनहित कार्य करते आ रही है ।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *