Latest News
योगी सरकार का बडा फैसला उ प्र में 8 रेल्वे स्टेशनों के नाम बदले
लखनऊ (जयराम धीवर) : उत्तर प्रदेश में लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम मंगलवार को बदल दिए गए हैं। उत्तर रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से, जायस रेलवे स्टेशन को गुरु गोरखनाथ धाम नाम से, मिसरौली को मां कालिकन धाम के नाम से, बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस के नाम से, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी के नाम से, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम के नाम से, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम से और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now