1 सितंबर को हमर व्यपारी हमर संगवारी, का हो रहा आयोजन
रायपुर : छत्तीसगढीया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रायपुर के पं. रविशंकर विश्व विद्यालय परिसर में ” हमर व्यपारी हमर संगवारी ” व्यपार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जीतने भी छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढीया व्यपारी है। उन का पंजीकरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन जी वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री, अति विशिष्ट अतिथि श्री टंकराम वर्मा जी खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मोती लाल साहू विधायक रायपुर, श्री सच्चिदानंद शुक्ला जी कुलपति पं. रविशंकर विश्व विद्यालय, श्री शैलेन्द्र पटेल कुल सचिव, आदि है।
बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढीया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उद्योग विभाग के अधिकारी होंगे। वही इस कार्यक्रम में उद्धोधन व्यपारीयो के द्वारा किया जायेगा।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम का समय 1 सितंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। वही कार्यक्रम स्थल पं. रविशंकर विश्व विद्यालय के आडिटोरियम मे आयोजित होगा। अत : छत्तीसगढीया वाणिज्य एवं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के सभी व्यापरियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर सहयोग प्रादान करने की बात कही है। वही कार्यक्रम में पुरे छत्तीसगढ़ से आने की अपील के साथ निमंत्रण भी दिया जा रहा है।