Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सैनिकों से संबंधित नवनिर्मित भित्ति चित्र का किया लोकार्पण

सैनिकों की शौर्य और पराक्रम की गाथा को दिखाता यह भित्ति चित्र एतिहासिक है : विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ 

रायपुर, 5 जून 2025 :

आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी रायपुर में एक विशेष समारोह जो कि संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर की चाहर दीवारी पर नव निर्मित भित्ति चित्र, जो भारतीय सशस्त्र सेना के विभिन्न क्रियाकलापों को दर्शाते है। उनका लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप उप माननीय श्री विजय शर्मा, उप मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा आज 05 जून 2025 को प्रातः 09ः00 किया गया।

 

बता दे कि यह नवनिर्मित सैनिक कल्याण परिसर की चाहरदीवारी पर नव निर्मित भित्ति चित्र भारतीय सेनाओं द्वारा किये गये। एतिहासिक कार्यो को एवं उसकी सामर्थ्य को दर्शाते है। ये न केवल इस परिसर कि खूबसूरती में वृद्वि करता है। अपितु ये हमारे युवाओं के लिये प्ररेणा स्त्रोत भी है। जो इन्हें न केवल सेना के ही तरफ आकर्षित नही करेगें। बल्कि भारतीय सेना मे शामिल होने के लिये प्रेरित भी करेगें । वही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राज्य सैनिक बोर्ड की बाहरी दीवारों पर तीनो अंगों की सेना के शौर्य को प्रदर्शित किये गये प्रेरणादायक भित्ति चित्र उकेरे गये है।

 

ज्ञात हो कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा नव निर्मित भित्ति चित्र के लोकार्पण से किया गया। तत्पश्चात परिसर स्थित कल्याण बाग में मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम मे ब्रिगेडियर टी एस बावा, सेना मेडल, कमंाण्डर, मुख्यालय छत्तीसगढ ओडिसा सब एरिया, एयर कमोडोर एफ पीे पिन्टो, शौर्य चक्र, वायु सेना मेडल, मेन्सन-इन-डिस्पेच, कमंाण्डर, एन्टी नक्सल टास्क फोर्स, कमोडोर ए एस बिसेन (सेवा निवृत) कर्नल एस रमेश कार्यवाहक कमंाण्डर, एन सी सी ग्रुप मुख्यालय, रायपुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे । ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मेडल, (सेवा निवृत) संचालक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया गया।

 

इस कार्यक्रम के दौरान संचालक सैनिक कल्याण महोदय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को राज्य सैनिक बोर्ड की गतिविधियों, क्रियाकलापो एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिये केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्रदत की गई। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। मुख्य अतिथि द्वारा वीर नारियों एवं वीर माताओं का सम्मान शाल, श्रीफल एवं ग्यारह हजार नगद राशि से किया गया। वही 03 भूतपूर्व सैनिक हितग्राहियों को धनादेश भी प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ न्यूज़

अवसर पर मुख्य अतिथि, माननीय उप मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्रीजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के जवानों की वीरता, त्याग और समपर्ण की सराहना जीतनी की जाय उतना ही कम है।वही भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होनें सैनिक कल्याण बोर्ड के उपक्रमों की भी सरहना की । मुख्य अतिथि ने वीर नारियों, को सम्मानित करते हुए। काफी गौरान्वित महसूस करते हुए। यह विश्वास व्यक्त किया कि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ हेतु सभी क्रियाकलापों को गृह विभाग एवं सैनिक कल्याण संचालनालय मूर्त रूप प्रदान करेगें । इस दौरान गृह मंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के साथ वार्तालाप की एवं उनके समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का समापन भूतपूर्व सैनिकों के साथ स्वाल्पाहार एवं सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ । इस दौरान माननीय मुख्य अतिथि ने सभी भूतपूर्व सैनिको के साथ अपौचारिक चर्चा भी कीये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles