
Chhattisgarh News | ग्राम बुडगाहन के सरपंच तिलक वर्मा संग ग्रामीणों ने एक पेड मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया
Chhattisgarh News
सुहेला बलौदाबाजार :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम बुडगाहन के सरपंच तिलक वर्मा ने ग्राम के ही मुक्तिधाम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नीम जामुन बरगद पौधा लगाकर पेड़ों की संरक्षण कर उसका निरंतर देखभाल करने के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर सरपंच तिलक वर्मा ने कहा भले हम एक पेड़ क्यों न लगाये। लेकिन उसकी पूरी तरह से अपने संतान जैसे उसको जीवन संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। खास कर ग्रीष्मकालीन में तापमान 50 से 52 डिग्री हो जाता है। हम सभी एक वर्ष में एक-एक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करे। तो हम पर्यावरण बचा सकते हैं। पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करती है। जिसे हमारे जीवन की सांसे चल रही है। पर्यावरण बचाना हम सब नागरिकों का परम कर्तव्य है।

इस अवसर पर बुड़गहन सरपंच तिलक राम वर्मा के आलावा ग्राम रोजगार सहायक जयचंद, पंच हेमिन सावित्री, शिवकुमार लहरें, नेतराम साहू, भागीरथी साहू, सुदर्शन, निर्मला, तीरथ, उपस्थित रहे । यह जानकारी भटभेरा के नरेंद्र कुमार साहू द्वारा दिया गया है।
