
छत्तीसगढ़ न्यूज़
भटभेरा सुहेला :
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राज्य सरकार बरसात के मौसम में राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बरसात से पूर्व जून जुलाई एवं अगस्त सहित 3 माह का चांवल एक मुफ्त दिया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भटभेरा के सेल्समेन खिलेंद्र साहू द्वारा सभी ग्रामीणों को राशन वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम के राशन कार्ड हितग्राहियों ने कहा कि सरकार द्वारा 3 माह का चांवल एक मुफ्त दिया जा रहा है। ठीक उसी तरह नमक और शक्कर को भी 3 माह का एक मुस्त दिया जाना चाहिए। वही राशन कार्ड में मिल रहे चावल के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं। कई राशन कार्ड गरीब महिलाओं एवं पुरुषों के चेहरों पर खुशी की लकीर स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

यहां के चावल वितरण के दौरान नरेंद्र कुमार साहू, उमाशंकर सेन, गुलाब वर्मा, सहित बहुत से हितग्राही रही उपस्थित थे। जिसकी जानकारी भटभेरा के नरेंद्र कुमार साहू द्वारा दिया गया।