
Chhattisgarh News | मोहदी के ग्रामीणों का मांगो को लेकर फुटा गुस्सा मार्ग पर रोका भारी वाहनों का प्रवेश
जर्जर सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और स्थानीय उद्योगों में स्थानीय को रोजगार की किये मांग
Chhattisgarh News
धरसीवां (ओंकार साहू) :
छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहदी रोड पर मोहदी के पंचायत प्रतिनिधियों के सहीत ग्रामीणों व आसपास के पांच गांवों के जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना। इस मार्ग से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा के लिए किया चक्का जाम ।
बता दे कि धरसींवा क्षेत्र के लोगो के द्वारा उद्योगों द्वारा सडको का मरम्मत नही करना, स्थानीय को रोजगार नही देना, प्रदुषण नियंत्रण नही करने जैसी बहुत सी समस्याओं को लेकर मुख्य मार्ग मे पंडाल लगाकर धरने पर बैठे रहे। इससे के दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लग गई थी।
ज्ञात हो कि इस अवसर पर जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद मोहदी उप सरपंच सालिक निषाद ने कहा, कि चरोदा मोड से दोदे पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया है। जिस पर 12 टन माल से अधिक लोड वाहन दौड़ते हैं। जिससे मोहदी टांडा नगर गांव चरोदा तक सड़क जर्जर हो गई है। स्ट्रीट लाइट का अभाव है। इससे हादसे हो रहे हैं। गांव की जमीन पर उद्योग स्थापित किए गए हैं। लेकिन स्थानीय लोगों को मजदूरी पर भी नहीं रखा जाता। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, कहा तबतक इनका आंदोलन जारी रहेगा।हम जनता के साथ है कहां।
वही मोहदी ग्रामसभा अध्यक्ष दर्शन वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और रोजगार की मांग को लेकर पूर्व में भी हमने मारी वाहन प्रतिबंधित करने के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने भी धरने को अपना समर्थन दिया।
इस प्रदर्शन मे जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद, सालिक निषाद, दर्शन वर्मा, पुनीत धीवर, टांडा से निर्मल ढेबर सरपंच, टोपराम साहू, गोड़ही से खिलावन कन्नौजे सरपंच, छत्रपाल वर्मा उप सरपंच, ग्राम टोर से हेमंत वर्मा सरपंच, सारांश वर्मा उप सरपंच, झुमुक लाल निषाद, अमित धीवर, सत्यम वर्मा, मनीष, राजकुमार, महेश पटेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम, धरसीवा तहसीलदार बीएल कुरें, टीआई राजेंद्र दीवान आदि ग्रामीणों को समझाने और व्यवस्था संभालने में लगे रहे।