
Chhattisgarh News | नगरगॉव मे पानी टंकी महज देखने को बूंद बूंद के लिए तरसते ग्रामीण
सरकार की नलजल योजना का प्रतिनिधि बना रहे मजाक, जनता को सुविधाओं से वंचित रखे हैं
Chhattisgarh News
सिमगा बलौदाबाजार (ओंकार साहू) :
छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात नगरगांव मे
कार्य का नाम – सौर ऊर्जा पानी टंकी निर्माण कार्य को दिखा रहे हैं पूर्ण। मगर विडंबना है कि यहां पिछले 3 वर्ष से है पानी की भारी समस्या।
बता दे कि गांव के इस समस्या को यहां के जनपद दयाशंकर निषाद का फुटा गुस्सा। कहां नगरगॉव मे पानी की समस्या को सॉल्व नहीं कर पा रहे एजेंसी, कुर्सीयो मे बैठे कर्मचारी व ठेकेदार। कहां जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद ने कि
नहीं सॉल्व कर सकते तो छोड़ दो अपने ठेकेदारी।
अवगत हो कि ग्राम पंचायत नगरगांव के वार्ड 15 मे जनपद मद से वर्ष 24-25 मे सोलर पैनल पानी टंकी स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण कार्य 12-11-2024 को प्रारम्भकिया गया था।जिसमे सचिव श्रीमति स्वाति खोब्रागडे एवं ठेकादार सोनवानी द्वारा विना सूचना के एजेंसी सरपंच कों सूचना पटल में कार्यपूर्णता बताया गया है।
जब से कार्य हुया है। अभीतक पानी टंकी में एक बूंद पानी नहीं भरा गया । सप्लाई में कन्ट्रोल भी नही लगाया गया है। जिसके कारण सौर पैनल पांनी टंकी बंद पड़ा हुआ है।
इस प्रकार सचिव एवं ठेकेदार को कार्य अपूर्ण नही होने की जानकारी होते हुए भी जबरदस्ती पैसे बर्बाद कर दिया है।इस कारण से यहां के ग्रामीणों को पानी की समस्या से जुझना पड रहा है।