Latest News

बहु को बहु नही बेटी समझे,बेटी सा इनका भी मान रखे

तिल्दा-नेवरा : यहा क्षेत्र के समीपस्थ ग्रामीण अंचलों मे युवावो के द्वारा नाना प्रकार के प्रेरणादायी, परिवारिक, सामाजिक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से बहुत ही सराणीय एवं भरपूर मनोरंजन के साथ वीडियो को प्रस्तुत किया जाता रहा है।

IMG 20240904 WA0007

बता दे कि इसी प्रकार की वर्तमान मे तीजा पोरा के पावन अवसर पर ग्राम निनवा के कुछ युवाओं के द्वारा बहुत ही मार्मिक व प्रेरणादायी लघु – विडियो, अपने उत्कृष्ट अभिनय के द्वारा बनाया गया है। जिसमे
बाप अपने बेटी को तीजा पहले लाने को बोला जाता है। उसके बाद मे बहु को तीजा जाने को कहा जाता है। जिसका परिवार के युवाओं द्वारा कटाक्ष करते हुए वीडियो मे कहा गया है। यह वीडियो (छत्तीसगढ़ी मे है ) जिसमे की कहा गया है कि “वाह बाबू जी वाह खुद के लईका रोही त तकलीफ हे, अऊ दूसर के लाइक रोही त सिर मे दरद, अपन बेटी ला लाये बर बोलत हस, अऊ अपन बहु ला बाद मे जाबे बोलत हस, तोर बेटी के साथ अईसने करही वोकर घर वाले मन, त तोला कईसे लागही” इतना सुनते ही बहुं अपने पुत्र समान देवर को थप्पड़ मारते हुए। कहती है अईसने बात करबे बाबु जी से जुबान लड़ाबे, अईसने संस्कार देहव तोला बचपन ले । कुछ इस तरह से पूरी वीडियो को 41 मीनट का वीडियो बनाया गया है। जिसके पुरा वीडियो आपको यूट्यूब चैनल – Somant Kashyap present मे देखने को मिलेगा।

बता दे कि यह वीडियो यूट्यूब मे डलते ही। मात्र 8 घंटे मे ही 90 हजार लोगो के द्वारा देखा जा चुका था। क्योंकि अभी तीजा त्योहार चल ही रहा है ।

गौरतलब हो कि तीजा तिहार के अवसर पर इस प्रेरणादायी वीडियो में अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम – सोमंत कश्यप, यशवंत मनीकपुरी, नेतराम साहू, हेमप्रभा साहू, दीपिका निषाद, अन्नू निषाद, कुंदन वर्मा आदि है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *