हुलसी चंद्राकर की सुझबुझ से नवजात अज्ञात शिशु है सुरक्षित
महासमुन्द (सुरोतीलाल लकड़ा : बेलसोंडा उपसरपंच श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने बताया जिला मुख्यालय से लगा बेलसोंडा गाँव गोठान के पास नेशनल हाईवे 353 रोड किनारे किसी अज्ञात माँ ने अपने 1 दिन का नवजात शिशु को रोड़ किनारे फेककर चली गयी थी। जब बच्चे की रोने की अवाज सूनकर रोड में निवास कर रहे। मनीषा को सूचना मिलते ही। करीबन 3 बजे रोड किनारे नवजात शिशु पड़ा है और बिलख बिलख कर रो रहा है। तब उसे तत्काल उठाकर घर लाया गया। ताकि बच्चा सुरक्षित रहे। कोई हिसंक जीव आक्रमण न करें।
बता दे कि इस हृदय विदारक घटना मे उस नवजात शिशु को साफ पोछकर दुध पिलाकर सुबह हेल्पलाइन नंबर को डायल कर। इस घटना की सूचना देकर उन्हें। तत्काल मेडिकल कॉलेज महासमुंद में नवजात शिशु विभाग डाक्टर को सुपुर्द किया गया। बच्चा एकदम स्वस्थ है। डाक्टर ने वजन किया 3 किलो का बच्चा है। और वह सुरक्षित है।
ज्ञात हो कि यह मामला महिला बाल विकास विभागीय अधीकारी के संज्ञान में है। साथ ही चंद्राकर ने जनमानस से अपिल की है। कि ऐसा घिनौना काम न करें जिसमें इंसानियत शर्मसार हो।