छ ग युवा धीवर समाज म. प्र. कार्य. वि. व दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
जांजगीर (जयराम धीवर) : छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी विस्तार एवं दीपावली मिलन समारोह 3 नवंबर को माधव लॉज जांजगीर में आयोजन किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों एवं शक्ति स्वरूपा समस्त माता एवं बहनों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के तैलचित्र की फूलमाला पहना,चंदन गुलाल से टीका लगाकर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल,शाल एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा धीवर द्वारा स्वागत भाषण में आए हुए। महिलाओं को अभिनन्दन स्वागत करते हुए। समाज के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की महती आवश्यकता को आज की जरूरत बताते हुए। आगे आने एवं अहम योगदान निभाने के लिए आह्वान किया।
श्रीमती आर पी धीरेन्द्र संयोजक जो कि पेशे से शिक्षिका है उन्होंने शिक्षा को समाज की बुनियाद मजबूती का आधार बताते हुए माताओं एवं बहनों को ज्यादा से ज्यादा बच्चो की पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने की बात कहीं। शिक्षा से सोच में परिवर्तन और आर्थिक विकास की परिकल्पना संभव होने की संकल्प को गंभीरता से लेने की बात कही तथा श्रीमती पंकजनी ढीमर संरक्षक द्वारा महिलाओं को छोटे छोटे स्व सहायता समूह बनाकर अल्प बचत के माध्यम एवं बैंक से लोन लेकर आर्थिक रूप सक्षम होकर परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायता प्राप्त करना एवं सरकार की बहुत सारे योजना की जानकारी देते हुए सरकार की बिहान योजना से कैसे लाभान्वित हो सकते है और जनपद ,जिला पंचायत से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग चलाते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी समूह से बदलती आर्थिक स्थिति ,परिवार की बढ़ती आमदनी एवं महिलाओं को प्राथमिकता में रखकर कैसे मछुआरा समिति पंजीयन करना,जम्मू कश्मीर या पठानकोट पलायन से रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना से कैसे लाभ अर्जित करना चाहिए बहुत विस्तार से जानकारी प्रदान की,बीच बीच में कैंपों के माध्यम से निःशुल्क सिलाई मशीन एवं अन्य ट्रेनिंग प्राप्त करना साथ ही श्रीमती सीमा धीवर उपाध्यक्ष ने मितानिन होकर भी समाज की महिलाओं को बच्चों की हाथ की साफ सफाई से लेकर बीमारियों से बचने के नुस्खे ,टीका से लेकर छोटे छोटे शिशुओं की ठंड में सुरक्षा कैसे की जाए स्वास्थ्य की प्रति सजगता एवं चिकित्सा शिविरों से कैसे लाभ ले जानकारी को साझा की श्रीमती माधुरी धीवर ने समाज एवं संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारिणी की विस्तार में नई जिम्मेदारी देते हुए श्रीमती साधना धीवर, बिरकोना श्रीमती सुचनी बाई धीवर, बरगवां श्रीमती जागेश्वरी धीवर,खटोला श्रीमती मालती धीवर, रसौंटा श्रीमती हेमलता धीवर,केरा श्रीमती सविता देवी धीवर, अवरीद श्रीमती माहेश्वरी धीवर, बनारी श्रीमती लहुरा बाई धीवर, धुरकोट श्रीमती मलती धीवर, खोखरा श्रीमती पूर्णिमा जलतरंग, जांजगीर सुश्री सरिता धीवर, बिलासपुर सभी को अध्यक्ष पद एवं सरोजनी धीवर को संयुक्त सचिव की पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही आर एल धीवर एसडीओ साहब ने शक्ति स्वरूपा माता एवं बहनों को महिलाओं की बढ़ती जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए।
महिलाओं ने ठाना है
*सशक्त पारदर्शी समाज बनाना है
कहकर दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं व 21 नवम्बर को विश्व मात्स्यिकी दिवस बाजपेई मैदान बिलासपुर में मानने के लिए निमंत्रण दिए। अंत में नवीन धीवर संस्थापक और खम्मेलाल धीवर शिक्षक ने स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं को दीपावली की बधाई देते हुए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आर एल धीवर एसडीओ साहब, चैत राम धीवर समाज सेवक, आरती लाल धीवर पूर्व विधायक प्रतिनिधि, अमृत लाल धीवर रेंजाध्यक्ष लोहर्सी रेंज, ताराचंद ढीमर उपाध्यक्ष नवागढ़ रेंज, पुरुषोत्तम धीवर केंद्राध्यक्ष खोखरा, नवीन धीवर संस्थापक, अनंदराम धीवर संरक्षक, सनत धीवर अध्यक्ष, प्रभात धीवर उपाध्यक्ष,ठाकुर राम धीवर संयुक्त सचिव, देवाराम धीवर , रामबनवास धीवर पत्रकार, रथ राम धीवर, अनिल धीवर, रमेश धीवर, अनिता धीवर उपाध्यक्ष, कौशल्या धीवर संयुक्त सचिव, संतोषी धीवर, ललिता धीवर, सुन्नी धीवर, साधना धीवर, मालती धीवर, रामायण बाई, जयकुमारी, सरस्वती, सुशीला, कौशल्या, सरोजनी धीवर, एस धीवर, दुवासिया, संतोषी, पूर्णिमा, जानकी जलतरंग, रामकुमारी, सरिता, बृहस्पति बाई, सूचनी बाई, सविता शुकवारा बाई, हेमलता, लहुरा बाई,श्यामा धीवर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई। यह जानकारी रामबनवास धीवर मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज ने दी।