पहलीबार गुफा मे दर्शन देगे लालबाग के श्री गणेश : विकास सुखवानी
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा मे इस वर्ष पहली बार रोमांचक गुफा में लालबाग के श्री गणेश दर्शन देगे। जो इस वर्ष एतिहासिक प्रदर्शनी होगा।
बता दे कि तिल्दा नेवरा मे विकास मित्र मंडल के सौजन्य से बहुत बडी व वृहद स्तर पर रोमांचक गुफा बनाया जा रहा है। इस संबंध में विकास मित्र मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य, सुप्रसिध्द समाजसेवी विकास सुखवानी जी ने कहा कि यहा यह पहली बार है। जिसमे कल गणेश चतुर्थी पर क्षेत्रवासियो को एक रोमांच भरा व आकर्षण गुफाओं मे भगवान श्रीगणेश जी की स्थापना किया जा रहा है।
जनसेवक विकास सुखवानी जी ने आगे इस आयोजन के बारे में बताया कि इस गुफा मे गजानंद भगवान के आलावा और भी देवी देवताओं का पूजन करने व दर्शन करने का अवसर मीलेगा। जहा आकर, भ्रमण कर केवल तिल्दा नेवरा नगर वाले ही नहीं। अपितु पुरे क्षेत्र वासीयो को आनंदपूर्वक व मनोरंजन के साथ श्रीगणेश जी की दर्शन लाभ मीलेगा। इस अवसर पर विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगर पालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारे की अपील की है।