Latest News

जाने गाज क्या है ? कब कहा कैसे गिरता है ? कैसे बचे ?

रायपुर : वर्तमान समय बारिश का चल रहा है। जिसमे गरज चमक के साथ बारिश होती है। वही हर रोज ये खबर सुनने व देखने को मिलता है कि कही 7 लोग गाज से मारे गए। कही मवेशी मारे गए। यह सुनकर लोग यू ही नजर अंदाज कर देते हैं। यह सोच कर की यह प्राकृतिक आपदा है। या यह कहते है कि उसका जीवन इतने दिन के लिए ही था। पर लोग यह नही जानते खास करके ग्रामीण अंचल के लोगों मे यह समस्या है। पर इससे भी बचा जा सकता है। इसका भी कारगर उपाय है।

IMG 20240910 WA0000

जाने क्या है गाज या आकाशीय बिजली या ठनका:-

गौरतलब हो कि आकाशीय बिजली का गिरना। एक ऐसी प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में आता है। जिसमें पलक झपकते ही लोगों की मौत हो जाती है। अक्सर यह मानसून की बारिश के समय आसमान में बिजली कड़कती या चमकती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, आकाश में मौजूद बादलों के घर्षण से एक बिजली उत्पन्न होती है। जिससे नेगटिव चार्ज उत्पन्न होता है। वहीं पृथ्वी में पहले से पॉजिटिव चार्ज मौजूद होता है। ऐसे में धरती और आकाश के दोनों नेगटिव एवं पॉजिटिव चार्ज एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं। जब इन दोनों चार्जों के बीच में कोई कंडक्टर आता है। तो इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज होता है। लेकिन वही जब आसमान में कोई कंडक्टर नहीं होता है। तो यही इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज गाज के रूप में धरती पर गिरती है। गाज या आकाशीय बिजली को ठनका या वज्रपात भी कहते है।

कहां गिरती है गाज (आकाशीय बिजली) :-

1) आमतौर पर गाज गिरने (वज्रपात) की सबसे अधिक संभावना ऊंचे इलाके मसलन: पहाड़ या कोई ऊंचा पेड़ में होती है।

2) उन इलाकों में भी वज्रपात की संभावना होती है। जहां पानी अधिकांश मात्रा में उपलब्ध हो। पानी बिजली के लिए एक कंडक्टर के रूप में काम करती है। इसलिए पानी के स्त्रोत के आस पास वज्रपात होने का खतरा अधिक होता है।

गाज (वज्रपात) से बचने के लिए क्या करें:-

1) यदि आप खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें।

2) सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें।

3) मोबाइल, हैड फोन, ब्लूटूथ, डाटा नेटवर्क, काल, ये सब तत्काल बंद करे।

3) यदि आप जंगल में हों, तो छोटे एवं घने पेड़ों की शरण में चले जायें।

4) बिजली की सुचालक वस्तुएं एवं धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर लें।

5) घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाने की व्यवस्था करें।

6) स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें।

खेत खलिहान में काम करने के दौरान बिजली गिरे तो क्या करें:-

यदि आप खेत खलिहान में काम कर रहे हैं, और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पाये हों। तो..

1) सबसे पहले आप जहां है वहीं रहें। हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें।

2) दोनो पैरों को आपस में सटा लें, दोनो हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ झुका लें।

3) अपने कान बंद करें और सिर को जमीन से न सटने दें. जमीन पर कभी भी न लेटें।

4) आकस्मिक स्थिति में किसी भी मरीज को एम्बुलेंस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने के लिए फ्री में राज्य हेल्पलाईन नंबर 108 (टॉल फ्री) पर कॉल करें।

आकाशीय बिजली गिरने पर क्या ना करें:-

1) अगर आप घर पर हैं। तो खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे के समीप और छत पर न जायें।

2) पानी का नल फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छूएं।

3) तालाब और जलाशय के समीप न जायें।

4) बिजली के उपकरण या तार के संपर्क से बचें।

5) बिजली के उपकरणों क बिजली के संपर्क से हटा दें।

6) समूह में न खड़े हों, बल्कि अलग-अल खड़े रहे।

7) पैदल जा रहे हों, तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें।

8) बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें।

9) ऊंची इमारतें, बिजली एवं टेलीफोन के खंभो के नीचे कभी भी शरण नहीं लें।

गाज गिरने (वज्रपात) के चपेट में आने पर क्या करें –

यदि कही किसी को गाज या आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आजातें है। उस परिस्थिति में पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने से उनकी जान बच सकती है। ऐसी स्थिति में पीड़ित और बचावकर्ता दोनों हीं निरंतर बिजली के खतरे के बारे मे जानकारी रहें। यदि आप पेड़ या खुले स्थान पर हैं। तो पीड़ित को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। दरअसल, किसी व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिरती है। तो इंसान की एनर्जी खत्म हो जाती है। दिल को झटका लगता है। दिल की धड़कन बंद हो जाती है या तो बेहद धीमा हो जाता है। और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन बंद होने लगे। तो उसे तुरंत सी पी आर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दें । उसके हथेलियों और तलवे को जोर-जोर से रगड़ें। इसके साथ ही तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करें। ताकि जल्द से जल्द इंसान को ठीक किया जा सके। आपातकालीन सेवा को तुरंत 108 पर सूचित करें।

महत्वपूर्ण बात यह है कि गाज गिरने (वज्रपात) का पूर्वानुमान अयसे लगायें।
तेज हवा, काले बादल या गड़गड़ाहट की आवाज आकाशीय बिजली / वज्रपात का संकेत देता है. यदि आपको आकाश से गर्जन सुनाई दे रही हो, तो आप वज्रपात वाले स्थल से करीब हैं. यदि आपके गर्दन के पीछे का बाल खड़ा हो गया हो, तो इसका मतलब यह है कि बिजली गिरना तय है और यह आपके स्थल के आस पास ही होगा।

ज्ञात हो कि इसके अलावा सरकार के मौसम विभाग द्वारा आकाशीय बिजली या वज्रपात की संभावना की जानकारी 24 घंटे पहले देती रहती है। जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

मौसम विभाग जरूर समय से पहले मैसेज के जरिये अलर्ट करता है। लेसहयोग करे। किन ग्रमीण क्षेत्रों के लोगों अब भी इन सबको नजर अंदाज कर देते हैं। या अप भी जागरूकता की कमी है। इस लिए खुद भी जागरूक व समझदार बने औरो को जागरूक कर, जान बचाने मे सहयोग करे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *