
बलौदाबाजार : अहमदाबाद विमान हादसा की हृदयविद्यारक खबर के बाद छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए। जहां गुरुवार को सुहेला बलौदाबाजार के स्थान पर उनका जन्मदिन मनाया जाना था। जिसमे समर्थ को और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने की तैयारी की गई थी। लेकिन जैसे ही हादसे की जानकारी मिली मंत्री वर्मा ने कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए।
बता दे कि बलौदाब बाजार के नगर भवन में जन्मदिन का एक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित था। जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। लेकिन मंत्री वर्मा ने मंच से ही घोषणा की अब यह कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित होगा। उन्होंने हादसा में जान गंवाने वाले 242 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

वही इस मौके पर उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को भी याद किया। जो इस दुर्घटना से जुड़े हुए थे। और उसके प्रति भी शोक व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि इतने बड़े राष्ट्रीय दुख की घड़ी में उत्सव मनाना नैतिक रूप से गलत है। उन्होंने अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील कीया। कि वह अपने अपने क्षेत्र में जन्मदिन से जुड़े आयोजन रद्द कर दे। और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करें। जिसकी जानकारी ग्राम भटभेरा के नरेंद्र कुमार साहू जी द्वारा दिया गया।