Chhattisgarh News

रायपुर में शैनिक कल्याण संघ व ECHS पोली क्लिनिक के द्वारा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन

छत्तीसगढ़ के बहुत सी प्रमुख हास्पिटल का रहा योगदान, शैनिक परिवारों ने उठाया लाभ

रायपुर, 13 मई 2025 : छत्तीसगढ़ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर एवं ECHS poly clinic रायपुर के सौजन्य से आज 13 जून 2025 सुबह को 10:30 से दोपहर 4:00 तक मेडिकल कैंप का आयोजन, जिला सैनिक कल्याण परिसर रायपुर मे किया गया । जिसमे इस कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं क्रियान्वयन ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल) संचालक , संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया।

inshot 20250613 191012167585869312680901208 - inshot 20250613 191012167585869312680901208

बता दे कि इस कैंप में राजधानी व छत्तीसगढ़ के बडी बडी हास्पिटलो के द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे

  1. नारायणा हॉस्पिटल पंडरी द्वारा:
    _रेगुलर मेडिकल चेकअप (ECG ,BP एवम् अन्य चेक अप)
    तथा
    हड्डी रोग संबंधित जांच ,
  2. श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल द्वारा :
    आई चेक अप तथा चेकअप के बाद चश्मा वितरित किया गया।
    एवं
    3.बालको हॉस्पिटल द्वारा :
    कैंसर चेकअप किया गया । साथ ही
  3. रेड क्रॉस एवं ब्लड बैंक द्वारा :
    रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 से अधिक एनसीसी कैडेट एवं पूर्व सैनिक तथा कोसा हेड क्वार्टर हेडक्वार्टर के सैनिकों ने ब्लड डोनेट किया।
    5.आई. टी .एस .ए. हॉस्पिटल द्वारा :
    आर्थो एवँ मेडिकल स्पेशलिस्ट द्वारा जांच की गई।

इस अवसर पर सभी भूत पूर्व सैनिक एवं परिवार जनों तथा अधिकारियों ने अधिकारियो सहित संपूर्ण सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया । वही कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर डीके पात्रा ,ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर रायपुर के द्वारा किया गया। जो कि उन्होंने सभी डॉक्टरों को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । कार्यक्रम में लगभग 400 भूतपूर्व सैनिक एवं परिवार जनों ने इस कैंप का लाभ उठाया।

inshot 20250613 1908533706318779480956684814 - inshot 20250613 1908533706318779480956684814

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles