
भटभेरा सुहेला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ सुहेल क्षेत्र के ग्राम भटभेरा मे बीते दिनों हुई। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम भटभेरा के भाजपा पदाधिकार्यों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

बता दे कि इस सभा में नरेंद्र कुमार साहू ने विमान दुर्घटना को पीड़ा दायक और पूरे देश को शोकाकुल करने वाला हादसा बताया। इस मौके पर सभी ने इस हादसे के गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया। तो वही ग्राम भटभेरा के संतोष यादव ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कीये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भयंकर दुर्घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। और सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वालो मे नरेंद्र कुमार साहू, हेमकुमार साहू, संतोष यादव, गुलाब राम वर्मा, उमाशंकर सेन, मनोज साहू, मनोज ध्रुव, समेत अन्य उपस्थित रहे।
