Latest News

बैकुंठ शराब दुकान स्थानांतरित करने को कमर कसे ग्रामीण

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा के अंतर्गत बैकुंठ मे संचालित शासकीय शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए एकजूट हुए टंडवा पंचायत के लोग। इस संबंध में पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पारित कर हस्ताक्षर के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति हो गया है। इस संबंध में पहले भी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय भी मांग रखी जा चूकिं है। पर इसी बीच कोरोना होने के कारण नही अमल हो पाया।

IMG 20240914 WA0025

गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत टंडवा के बैकुंठ शराब दुकान अयसी जगह पर है। जो अनेक समस्याओं को पैदा कर रही है। जिसके चलते आस पास के निवासियों व क्षेत्रवासियो को असुविधा व असुरक्षा महसूस करते आ रहे हैं। ये वजह से यह शराब दुकान स्थानांतरित करने की मांग की जारही है। मसल: 1. बैकुंठ शराब दुकान के पास एक ही आवागमन का रास्ता है। जो कि बैकुंठ रेल्वे स्टेशन, स्कूल, स्वस्थ्य केंद्र व औद्योगिक क्षेत्र के पहुंचने का मुख्य मार्ग है। जो कि यहां शराब दुकान होने के कारण आवागमन बाधीत होजाता है। 2. यहां नशे में धुत लोग के द्वारा आये दिन अश्लील गाली गलौज व मारपीट की नौबत बनी रहती है। जिससे महिलाओं व लडकीयो को इस रास्ते से गुजरने मे भय का वातावरण बना रहता है। जिससे महिला, स्कूली बच्चों को गुजरने मे झीझक महसूस होती है। 3.यहां चूंकि सीमीत जगह व रास्ता है। इसके चलते यहां शराब की बोतलें, डीस्पोशल, कचरे आदि पडे रहते हैं। 4. लग भग 100 मीटर की दूरी पर ही रेल्वे लाईन जारही है। जहां आये दिन कोई न कोई कटते रहते हैं। जीससे मौत हो गई है। 5. यहां से टंडवा, शिलपट्टी, जोता, भुरसुदा, आदि से हर वर्ग के लोगो जिसमे महिला, छात्राओं, बच्चों, बुजुर्गों का स्कूल, स्टेशन, हास्पिटल, एटीएम, तीनो पाली में ड्यूटी आदि के लिए आवागमन बना रहता है। 6.लुटपाट, चोरी, की घटना आम बात है। इन कारणों के मद्देनजर बैकुंठ शराब दुकान को स्थानांतरित करना निहायत ही जरूरी है।

IMG 20240914 WA0026
IMG 20240913 WA0013
IMG 20240914 WA0024

ज्ञात हो कि बैकुंठ स्थित इस शराब दुकान के स्थानांतरण को लेकर ग्राम पंचायत टंडवा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा बैठक कर प्रस्ताव पारित कर सभी की सहमति व हस्ताक्षर किये जा चूके है। इसको लेकर प्रशासन व मंत्री विधायक को ज्ञापन सौंपा जायेगा। यदि इस समस्या का समाधान नही किया गया। तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।यह जानकारी राकेश यादव सेवानिवृत सेना के जवान द्वारा दिया गया।

IMG 20240914 WA0023
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *