
तिल्दा नेवरा : क्षेत्र के लोकप्रिय मजदूर नेता दिलीप कुमार वर्मा ने संभव ट्यूब्स प्रा.लि. केसदा कि जनसुनाई जो 16 तारिक दिन सोमवार को रखी गयी है। जिसको ग्रामीणों के हित मे निरस्त किया जाय। सम्भव ट्यूब्स प्रा.लि. सरोरा पहले से संचालित है। जिसमे श्रमिको का भारी शोषण किया जा रहा है। बाहरी लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। ग्रामीणों का दोहन किया जा रहा। इसके प्लांट मे चलने वाले वाहन से रोड इतना खराब हो चुके है। कि मोटर सायकल या चार पहिया मे आना जाना जोखिम से भरा हुआ है। बहुत से हादसे हो रहे है।

बता दे कि वर्मा ने कहां कि संयंत्र के अंदर बहुत ही बुरा हाल है। आए दिन श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। कारण चंद रुपये बचाने के कारण सुरक्षा उपकरण नही दिए जाना। क्षेत्र के ग्रामीण इसे इस संयंत्र से होने वाले प्रदूषण से भयंकर परेशान है। अनेक प्रकार के बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मसलन: चर्म रोग ,दमा ,कैंसर जैसे प्राण घातक रोगो से जूझ रहे है।
ज्ञात हो कि अगर केसदा मे भी सम्भव ट्यूब्स आया तो केसदा, नेवधा, बिलाड़ी,सासाहोली ,तिल्दा खपरिकला,रिंगनी आदि गावों के ग्रामीणों को भी सभी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जनहित मे जनसुनाई निरस्त किया जाए। अगर जनसुनाई निरस्त नही किया गया। तो सभी आस पास के ग्रामीणों से निवेदन है कि अपने जिंदगी के लिए 16 तारिक दिन सोमवार को सुबह 10 बजे नेवधा आकर अपना विरोध दर्ज करावे।