Chhattisgarh News

सम्भव ट्यूब्स प्रा.लि. केसदा कि जनसुनाई निरस्त करे: दिलीप कुमार वर्मा

तिल्दा नेवरा : क्षेत्र के लोकप्रिय मजदूर नेता दिलीप कुमार वर्मा ने संभव ट्यूब्स प्रा.लि. केसदा कि जनसुनाई जो 16 तारिक दिन सोमवार को रखी गयी है। जिसको ग्रामीणों के हित मे निरस्त किया जाय। सम्भव ट्यूब्स प्रा.लि. सरोरा पहले से संचालित है। जिसमे श्रमिको का भारी शोषण किया जा रहा है। बाहरी लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। ग्रामीणों का दोहन किया जा रहा। इसके प्लांट मे चलने वाले वाहन से रोड इतना खराब हो चुके है। कि मोटर सायकल या चार पहिया मे आना जाना जोखिम से भरा हुआ है। बहुत से हादसे हो रहे है।

img 20250614 wa00264482153521340399390 - img 20250614 wa00264482153521340399390

बता दे कि वर्मा ने कहां कि संयंत्र के अंदर बहुत ही बुरा हाल है। आए दिन श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। कारण चंद रुपये बचाने के कारण सुरक्षा उपकरण नही दिए जाना। क्षेत्र के ग्रामीण इसे इस संयंत्र से होने वाले प्रदूषण से भयंकर परेशान है। अनेक प्रकार के बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मसलन: चर्म रोग ,दमा ,कैंसर जैसे प्राण घातक रोगो से जूझ रहे है।

ज्ञात हो कि अगर केसदा मे भी सम्भव ट्यूब्स आया तो केसदा, नेवधा, बिलाड़ी,सासाहोली ,तिल्दा खपरिकला,रिंगनी आदि गावों के ग्रामीणों को भी सभी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जनहित मे जनसुनाई निरस्त किया जाए। अगर जनसुनाई निरस्त नही किया गया। तो सभी आस पास के ग्रामीणों से निवेदन है कि अपने जिंदगी के लिए 16 तारिक दिन सोमवार को सुबह 10 बजे नेवधा आकर अपना विरोध दर्ज करावे।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles