Chhattisgarh News

योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की विधि नहीं है, यह हमारी सनातन संस्कृति का मूल है : अभिषेक वर्मा

रायपुर : नई दिल्ली में 15 जून 2025 को आयोजित “योग महाकुंभ” कार्यक्रम ने योग साधकों शिक्षकों एवं समाजसेवियों का विशाल संगम प्रस्तुत किया। यह ऐतिहासिक आयोजन अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ (ABYOGASMS Foundation) के तत्वावधान में लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. अभिषेक वर्मा जी और उनकी सुपुत्री निकोल वर्मा उपस्थित रही। जो एक सनातनी राजनीतिज्ञ और उद्योगपति के रूप में विख्यात हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। और पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर श्री अभिषेक वर्मा ने संबोधित करते हुए। कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की विधि नहीं है। यह हमारी सनातन संस्कृति का मूल है।भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं। “योगः कर्मसु कौशलम्”, यानि कर्म में कुशलता ही योग है।वेदों में योग को आत्मा की शुद्धि और चित्त की स्थिरता का माध्यम बताया गया है।
आज जब दुनिया तनाव और भौतिकता से जूझ रही है। तब योग ही वह साधन है। जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है।स्वस्थ भारत, संस्कारवान समाज, और आत्मनिर्भर राष्ट्र की कल्पना बिना योग के अधूरी है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना (NDA) और हमारे पथप्रदर्शक बाला साहेब ठाकरे जी हमेशा इस विचार के पक्षधर रहे। कि राष्ट्र निर्माण आत्मनियंत्रण और संयम से ही संभव है। और योग उसका आधार है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इसका प्रमाण है। शिवसेना के पोर्टफोलियो में आयुष मंत्रालय, फिट इंडिया मूवमेंट, और डिजिटल योग अभियान योग को हर घर तक पहुँचा रहे हैं। आइए, संकल्प लें: योग अपनाएँ, जीवन सजाएँ, और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाएँ।

img 20250615 wa00116584871497604051990 - img 20250615 wa00116584871497604051990

बता दे कि विशिष्ट अतिथियों में राजर्षि वेदमूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज जी, स्वामी अमित देव जी, डॉ. ईश्वर तथा योग गुरु मंगेश त्रिवेदी शामिल रहे।योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जो ABYOGASMS के संस्थापक हैं। ने कहा कि यह आयोजन योग को जन-जन तक पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास है।कार्यक्रम में विभिन्न योग संगठनों, विद्यालयों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इसे एक महाकुंभ की भांति मनाया गया।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles