Latest News

आगामी 10 से 12 अक्टूबर को शिविर को लेकर बैठक सम्पन्न

सिमगा (लुकेश पटेल) :
बलौदाबाजार जिले के अन्तर्गत सिमगा तहसील में ” भगवती मानव कल्याण संगठन ” जिसके संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में बैठक हुई। जिसमें शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील में स्थित श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 10 से 12 अक्टूबर 2024 को ” त्रिदिवसीय संकल्प शक्ति चेतना जनजागरण ” शिविर को लेकर सिमगा तहसील महाआरती मे प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

IMG 20240915 WA0035

बता दे कि कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। जिसमें समस्त जाती धर्म प्रेमी जनमानस का आवाहन किया गया है। साथ ही जो भी लोग नशे से ग्रसित हैं। उनके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है।इस संकल्प शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में जो भी सम्मिलित होगा उसका निश्चित रूप से नशा छूट जाएगा।

इस कार्यकर्ता बैठक में जो उपस्थित रहे। उन्मे भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत श्रीवास, प्रांतीय प्रचार मंत्री रमाकांत साहू, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रवक्ता रमेशसिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष आश्वनी साहू, जिला सचिव अनिल श्रीवास, तहसील अध्यक्ष नोहर साहू, तुकाराम पटेल, काशीराम साहू, राहुल पटेल, ओमशंकर पटेल, शेखर पटेल, भोलेश पटेल, सहित संभागीय जिला ब्लाक अधिकारीयों सहित समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक में आएं सभी लोगों का आभार व्यक्त भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील अध्यक्ष नोहर साहू द्वारा किया गया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *