Chhattisgarh News

भटभेरा मे 3 माह के चांवल वितरण कर मनाया चांवल उत्सव

सुहेला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ ग्राम भटभेरा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए। संचनालय खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जिले के सभी राशन कार्ड धारी परिवारों के लिए आगामी तीन माह जून जुलाई और अगस्त 2025 के लिए राशन सामग्री एक साथ वितरण की जाएगी।

img 20250615 wa00005851850748793245020 - img 20250615 wa00005851850748793245020

इस अवसर पर 14 जून शनिवार को भटभेरा के उचित मूल्य दुकान में नरेंद्र कुमार साहू, भुनेश्वर साहू, हेमकुमार साहू, संतोष यादव, रामलाल यादव, इंद्र कुमार यादव, प्रीतम निषाद, व राशन कार्ड हितग्राहियों की उपस्थिति में चावल उत्सव मनाया गया।

img 20250615 wa00019206760626414165551 - img 20250615 wa00019206760626414165551

अवगत हो कि सोसायटी समिति के सेल्समैन खिलेंद्र साहू ने कहा कि यह चावल वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। पात्रता रखने वाले समस्त राशन कार्ड धारी को तीन माह जून, जुलाई, अगस्त, के चावल का एकमुश्त वितरण किया जाएगा। उसमे इसकी अवधि 1 जून से 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इसकी व्यवस्था के अंतर्गत चावल के अलावा अन्य खाद्यान्न सामग्री जैसे शक्कर नमक का वितरण पूर्वता मासिक के आधार पर किया जाएगा।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles