
सुहेला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ ग्राम भटभेरा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए। संचनालय खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जिले के सभी राशन कार्ड धारी परिवारों के लिए आगामी तीन माह जून जुलाई और अगस्त 2025 के लिए राशन सामग्री एक साथ वितरण की जाएगी।

इस अवसर पर 14 जून शनिवार को भटभेरा के उचित मूल्य दुकान में नरेंद्र कुमार साहू, भुनेश्वर साहू, हेमकुमार साहू, संतोष यादव, रामलाल यादव, इंद्र कुमार यादव, प्रीतम निषाद, व राशन कार्ड हितग्राहियों की उपस्थिति में चावल उत्सव मनाया गया।

अवगत हो कि सोसायटी समिति के सेल्समैन खिलेंद्र साहू ने कहा कि यह चावल वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। पात्रता रखने वाले समस्त राशन कार्ड धारी को तीन माह जून, जुलाई, अगस्त, के चावल का एकमुश्त वितरण किया जाएगा। उसमे इसकी अवधि 1 जून से 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इसकी व्यवस्था के अंतर्गत चावल के अलावा अन्य खाद्यान्न सामग्री जैसे शक्कर नमक का वितरण पूर्वता मासिक के आधार पर किया जाएगा।