
तिल्दा नेवरा क्षेत्र से उदीम थीम पर पुष्प शर्मा व अर्चना साहू भी हुई सम्मानित बढाया क्षेत्र का मान
रायपुर उदीम का विमोचन कर सीखने सिखाने के थीम पर उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिका हुई सम्मानित
रायपुर, 13 जून 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर में उदीम थीम पर सीखने सिखाने के तहत लेखन व पठन पाठन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के अनेको शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह अलग-अलग जिलों से 36 सक्रिय और नवाचारी शिक्षकों की शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित नवाचारी क्रियाकलापों की पुस्तक “उदीम” सीखने सिखाने का एक प्रयास, का विमोचन व लेखक शिक्षकों का सम्मान 13 जून दिन शुक्रवार को वृंदावन हॉल रायपुर में माननीय सुनील सोनी पूर्व सांसद व विधायक रायपुर दक्षिण के कर कमलों से संपन्न हुआ।
बता दे कि कार्यक्रम में पुस्तक के संयोजक लोकेश कुमार वर्मा संपादक श्रीमती भारती वर्मा व सह संपादक सईदा खान सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इसी कार्यक्रम में जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बैकुंठ, संकुल टंडवा, विकासखंड तिल्दा, जिला रायपुर, से श्रीमती पुष्पा शर्मा को लेखक के रूप में सम्मानित किया गया।
ज्ञात यह भी हो कि कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों को संबोधित करते हुए। मुख्यअतिथि माननीय विधायक
सुनील सोनी ने कहा की शिक्षक वंदनीय है। मैं हमेशा शिक्षकों के कार्य की सराहना करता हूं। आप सभी की प्रयास से अपने शालाओं में संपन्न गतिविधियों के क्रियाकलापों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने पर आप सभी को बधाई दिया।
गौरतलब हो कि इस पुस्तक में बालवाड़ी से लेकर, माध्यमिक स्तर तक के बच्चों की गणित एवं भाषाई कौशल के साथ ही, व्यवसायिक शिक्षा पर्यावरणीय शिक्षा, खेल-खेल में शिक्षा, कबाड़ से जुगाड़, करके शैक्षणिक शिक्षण सामग्री निर्माण, नैतिक शिक्षा आदि। इस सभी विषयों पर रोचक तरीके से गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिससे बच्चों को एक आनंद दायी वातावरण में अपेक्षित अधिगम लक्ष्य प्राप्ति की ओर ले जाया जा सके। यह पुस्तक बच्चों को नए शिक्षा सत्र में छात्रों को विद्यालय एवं पढ़ाई से जोड़ने में मददगार साबित होगा।
इस अवसर पर लेखक मंडल में शीतल बैंस, शीला गुरु गोस्वामी, रितु वर्मा, नीतिका जेकब, आराधना वर्मा, अर्चना साहू, संध्या पैकरा, कविता सरशिहा, निहारिका तिवारी, नीलम वर्मा, ऋचा बाला गुप्ता, योगेश्वरी साहू, गीता साहू, चंदा सिन्हा, मोनू गुप्ता, भूनेश्वरी साहू, बिंदु वर्मा, शकुंतला साहू, संतोषी डड़सेना, सरोजनी देवी वर्मा, सीमा जायसवाल, सुनीता साहू, सुमन जॉर्ज, सुमिता शर्मा, हर्ष लता मिश्रा, पुष्पा शर्मा, योगेश्वर साहू, महादेव प्रसाद जायसवाल, रुद्र कुमार शर्मा, कलेश्वर साहू, खोमन सिन्हा व मुकेश रैकवार शामिल रहे है।