
दुर्घटनाओं का रविवार हेलीकॉप्टर क्रैश केदारघाटी घाटी में पायलट संग 7 लोग मारे गए
प्लेन कैश का सिलसिला इतिफाक या तकनीकी समस्या बडी वजह जांच मे जूटी एजेंसी
रायपुर : बीते दिन केदारनाथ त्रासदी 12वीं बरसी पर रविवार सुबह केदार घाटी में
हृदयविद्यारक घटना सामने आई है। केदारनाथ धाम से तीर्थ यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी के लिए आ रहे। आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार 6 तीर्थ यात्री और पायलट की मौत हो जाने की पुष्टि की गई। मृतकों में महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी दंपति और उनकी 3 वर्ष की बेटी भी शामिल है।
गौरतलब हो कि इस हादसे कारण मौसम का अनुकूल न होना बताया जा रहा है। वही उत्तराखंड में सवा महीने के अंतराल में यह पांचवीं घटना बताई जा रही है। जबकि केदार घाटी में तीसरी हेली दुर्घटना है। यहां आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर 3 वर्ष पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब भी उसमें सवार सात लोग की मौत हो जाने की बात सामने आयी थी। इस हफ्ते के बाद आर्यन कंपनी के शैली सेवाओं पर रोक लगा दी है। साथ ही चारों धाम मेंहेली संचालन सोमवार तक स्थगित कर दिया है। वही विपरीत मौसम में उड़ान भरने पर ट्रांस भारत कंपनी के दो पायलट लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं। इस घटना की जानकारी नरेंद्र कुमार साहू भटभेरा के द्वारा जानकारी मीलने पर खेद व्यक्त किया गया ।