Chhattisgarh News

26जून को मुख्य मंत्री निवास पर लोकतंत्र सेनानी सत्याग्रहियों का होगा सम्मान

25 जून संविधान हत्या दिवस प्रासंगिक क्यों? पर महाविद्यालय व विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर, 17जून 2025 : तिल्दा नेवरा लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र प्रहरी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी के निवास पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद द्वारा की गई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानी संघ के सहयोगी संगठन ,लोकतंत्र प्रहरी, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयीन छात्रों हेतु” 25 जून “संविधान हत्या दिवस प्रासंगिक क्यों?” इस विषय पर एवं विद्यालयीन विद्यार्थियों हेतु “आपातकाल विस्मृत ना हो।”इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बता दे कि लोकतंत्र प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजहंस ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय व विद्यालय के प्राचार्य के सहमति पत्र प्रस्तुत करने होंगे तथा निबंध प्रतियोगिता दिनांक 30 जून 25 तक आयोजित होगी। 30 जून तक सभी प्रतियोगी अपने निबंध प्रदेश कार्यालय “उपासने निवास” प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर 3, सड़क 3 ,वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के पते पर अग्रेषित करें ।दोनों स्तरों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थी विजेताओं को क्रमशः 31 हजार हजार 21हजार व 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तथा अन्य भाव युक्त निबंधों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।बैठक में लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपातकाल की वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर उनके निवास पर 26 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी परिवारों, सfत्याग्रहियों को सम्मानित किया जाएगा ।इस आयोजन में लोकतंत्र प्रहरी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित प्रदेश सरकार के समस्त मंत्री गण व निगम आयोग के अध्यक्षों सहित भाजपा के पदाधिकरियों की गरिमामय उपस्थिति में “आपातकाल के 50 वर्ष” एवं “संविधान हत्या दिवस” पर ओजस्वी वक्ताओं के द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे तथा आमंत्रित अतिथि लोकतंत्र सेनानियों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे ।

उक्त बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आपातकाल का काला अध्याय कितना क्रूरतापूर्ण था, यह जनमानस को ज्ञात रहे, इस हेतु “आपातकाल का काला इतिहास” पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा. दिवाकर तिवारी व विशाल राजहंस ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी संघ व प्रहरी की प्रदेश व जिला इकाइयों का पुनर्गठन व सदस्यता अभियान व्यापक रूप से प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप से चलाया जाएगा।IMG 20250617 WA0000 1 - IMG 20250617 WA0000 1

इस बैठक में विशेष रूप में प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी, प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजहंस, सुहास देशपांडे ,शिरोमणि घोरपडे, राम पाटणकर ,शशांक शुक्ला ,नरेंद्र शर्मा, जगतपति देव, रामावतार यादव, हेमंत देशमुख ,पवन शर्मा ,श्रीमती सीमा शर्मा ,गोवर्धन जायसवाल, दीपक शर्मा ,नंदकिशोर शर्मा ,लक्ष्मी यादव, अनुराधा साहू सहित बड़ी मात्रा में सेनानी उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए लोकतंत्र प्रहरी संघ के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र शर्मा ने जारी एक विज्ञप्ति में दी है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles